RCB vs DC Pitch Report: बेंगलुरु की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा, जानें
- RCB vs DC Pitch Report: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2025 का 24वां मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। आरसीबी वर्सेस डीसी मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा।

RCB vs DC Pitch Report: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2025 का 23वां मुकाबला आज यानी गुरुवार, 10 अप्रैल को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। आरसीबी वर्सेस डीसी मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान -रजत पाटीदार और अक्षर पटेल- आधा घंटा पहले मैदान पर उतरेंगे। चिन्नास्वामी के मैदान पर यह इस सीजन का दूसरा मुकाबला है। आरसीबी ने अपने घर पहला मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेला था, जहां उन्हें 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। आज आरसीबी अपने फैंस के आगे वह घर पर सीजन की पहली जीत दर्ज करना चाहेगी। आईए एक नजर आरसीबी वर्सेस डीसी पिच रिपोर्ट पर डालते हैं-
RCB vs DC पिच रिपोर्ट
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम हाईस्कोरिंग मुकाबलों के लिए मशहूर है। यहां की पिच अक्सर अच्छा उछाल प्रदान करती है और गेंद बैट पर अच्छे से आती है जिसकी वजह से बल्लेबाजों को आसानी होती है। शुरुआती ओवरों में यहां तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। शाम के मैचों में ओस महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है, जिससे गेंद फिसलन भरी हो जाती है और गेंदबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण हो जाती है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार मैच से पहले की शाम पिच में एक अलग हरा रंग था। यह गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेल के लिए इस्तेमाल की गई पिच नहीं है, लेकिन फिर भी इसमें सतह से मूवमेंट को मदद करने की विशेषताएं हैं जैसा कि टूर्नामेंट में पहले देखा गया था।
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम रिकॉर्ड्स और आंकड़े
मैच- 96
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 41 (42.71%)
टारगेट का पीछा करते हुए जीते गए मैच- 51 (53.13%)
टॉस जीतकर जीते गए मैच- 51 (53.13%)
टॉस हारकर जीते गए मैच- 41 (42.71%)
हाईएस्ट स्कोर- 287/3
लोएस्ट स्कोर- 82
हाईएस्ट स्कोर इन चेज- 186/3
प्रति विकेट औसत रन 28.00
प्रति ओवर औसत रन 8.80
पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर- 167.85
RCB vs DC स्क्वॉड
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम: फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा, रसिख दार सलाम, स्वप्निल सिंह, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, रोमारियो शेफर्ड, लुंगी एनगिडी, नुवान तुषारा, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा। अभिनंदन सिंह
दिल्ली कैपिटल्स टीम: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, केएल राहुल (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल, समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, करुण नायर, दर्शन नालकंडे, डोनोवन फरेरा, फाफ डु प्लेसिस, टी नटराजन, त्रिपुराना विजय। दुष्मंथा चमीरा, अजय जादव मंडल, मनवंत कुमार एल, माधव तिवारी