GT vs RR Riyan Parag controversial wicket Ruckus over decision of third umpire VIDEO रियान पराग के विकेट पर बवाल, थर्ड अंपायर के विवादित फैसले का बने शिकार- VIDEO, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़GT vs RR Riyan Parag controversial wicket Ruckus over decision of third umpire VIDEO

रियान पराग के विकेट पर बवाल, थर्ड अंपायर के विवादित फैसले का बने शिकार- VIDEO

  • रियान पराग के विकेट को लेकर बवाल राजस्थान रॉयल्स की पारी के 7वें ओवर के दौरान हुआ। कुलवंत खेजरोलिया की चौथी गेंद पर पराग ड्राइव लगाना चाहते थे, मगर वह चूक गए। विकेट के पीछे जोस बटलर ने गेंद को पकड़ा और जोरदार अपील की।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 10 April 2025 08:13 AM
share Share
Follow Us on
रियान पराग के विकेट पर बवाल, थर्ड अंपायर के विवादित फैसले का बने शिकार- VIDEO

आईपीएल 2025 के 23वें मुकाबले में बुधवार रात गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 58 रनों से धूल चटाई। गुजरात की इस जीत से पहले आरआर के स्टार बल्लेबाज रियान पराग के विकेट को लेकर जमकर बवाल मचा। दरअसल, रियान पराग के विकेट को लेकर थर्ड अंपायर ने एक विवादित फैसला दिया, जिसकी वजह से बल्लेबाज खुश नहीं था। उसने मैदान पर मौजूद अंपायरों से इसके बारे में बात की,मगर उनकी एक ना सुनी गई। अंत में पराग को पवेलियन लौटना पड़ा। बता दें, गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 217 रन बोर्ड पर लगाए थे जिसके जवाब में राजस्थान की पूरी टीम 159 रनों पर सिमट गई।

ये भी पढ़ें:नेहरा की रणनीति फिर आई काम, GT vs RR मैच का टर्निंग पॉइंट्स साबित हुआ ये विकेट

रियान पराग के विकेट को लेकर बवाल राजस्थान रॉयल्स की पारी के 7वें ओवर के दौरान हुआ। कुलवंत खेजरोलिया की चौथी गेंद पर पराग ड्राइव लगाना चाहते थे, मगर वह चूक गए। विकेट के पीछे जोस बटलर ने गेंद को पकड़ा और जोरदार अपील की। मैदान पर खड़े अंपायरों से उन्हें साथ मिला और पराग को आउट दिया गया।

ये भी पढ़ें:अगर आपको प्लेयर ऑफ द मैच चुनने में दिक्कत..गिल ने क्यों दिया ऐसा बयान

रियान पराग ने तुरंत DRS की मांग करते हुए अंपायर के फैसले को चैलेंज किया। थर्ड अंपायर ने जब रिप्ले में देखा कि गेंद लगने से पहले रियान पराग का बैट जमीन पर लगा था तो राजस्थान के इस खिलाड़ी ने राहत की सांस ली। हालांकि उनको गुस्सा तब आया जब थर्ड अंपायर ने इसके बावजूद उन्हें आउट दिया।

दरअसल, बैट जमीन पर लगने पर तो स्नीको मीटर में स्पाइट दिखी, मगर यह स्पाइक तब तक रही जब तक गेंद बल्ले से दूर नहीं चली गई। ऐसे में थर्ड अंपायर ने मैदान पर मौजूद अंपायर के फैसले के साथ जाते हुए पराग को आउट दे दिया।

रियान पराग थर्ड अंपायर के इस फैसले से काफी नाखुश नजर आए और उन्होंने मैदान पर मौजूद अंपायर से इसको लेकर बहस भी की। हालांकि उनकी एक ना चली और उन्हें अंत में पवेलियन भी लौटना पड़ा। पवेलियन जाते हुए उन्होंने अपना गुस्सा बैट पटकर जाहिर किया। पराग शानदार बैटिंग कर रहे थे और वह 14 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट हुए।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |