UP IAS Prakhar to marry Rajasthan Officer Nidhi in Simple Court marriage in Jaipur यूपी के आईएएस प्रखर करेंगे राजस्थान की अधिकारी निधि संग शादी, सादगी से होगी कोर्ट मैरिज, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP IAS Prakhar to marry Rajasthan Officer Nidhi in Simple Court marriage in Jaipur

यूपी के आईएएस प्रखर करेंगे राजस्थान की अधिकारी निधि संग शादी, सादगी से होगी कोर्ट मैरिज

  • यूपी के आईएएस प्रखर राजस्थान की अधिकारी निधि संग फेरे लेंगे। 2021 बैच के आईएएस अफसर प्रखर अलीगढ़ में सीडीओ हैं। राजस्थान की आरएएस निधि से कोर्ट मैरिज के लिए जयपुर में आवेदन किया है। जयपुर में विशेष विवाह अधिनियम के तहत प्रस्ताव दिया है। प्रखर और निधि ने आईआईटी से इंजीनियरिंग स्नातक की है।

Srishti Kunj सत्येन्द्र कुलश्रेष्ठ, अलीगढ़Thu, 10 April 2025 09:25 AM
share Share
Follow Us on
यूपी के आईएएस प्रखर करेंगे राजस्थान की अधिकारी निधि संग शादी, सादगी से होगी कोर्ट मैरिज

सामान्य परिवारों में लाखों-करोड़ों रूपए विवाह आयोजन पर खर्च कर दिए जाते हैं। वहीं आईएएस-आईपीएस अफसरों की शादियों को भी भव्य बनाने में परिवार के लोग पीछे नहीं रहते हैं। ऐसे में यूपी कैडर के आईएएस अलीगढ़ में तैनात सीडीओ राजस्थान में तैनात महिला अधिकारी संग सात फेरे लेने जा रहे हैं। यह शादी बेहद ही सादगी भरे माहौल में कोर्ट मैरिज के जरिए होगी। दोनों की ओर से जयपुर के विवाह अधिकारी कार्यालय में आवेदन किय जा चुका है। इसी माह दोनों कोर्ट मैरिज करेंगे।

मूलरूप से रामपुर निवासी सीडीओ प्रखर कुमार सिंह 2021 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इन्होंने देशभर में 29वीं रैंक हासिल की थी। प्रखर के पिता केदार सिंह सीआरपीएफ के सेवानिवृत इंस्पेक्टर है तो मां सविता देवी सैदनगर ब्लाक के जूनियर हाईस्कूल पैगा में प्रधानाध्यपिका हैं। 2019 में आइआइटी रूडकी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया हुआ है। अलीगढ़ से पहले कानपुर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात रह चुके हैं।

ये भी पढ़ें:यूपी में बदला मौसम, लखनऊ समेत कई जिलों में आंधी के साथ हो रही बारिश

अब वह मूलरू से राजस्थान के गंगापुर (भीलवाड़ा) निवासी निधि चौहान से कोर्ट मैरिज करने जा रहे हैं। जो कि वर्तमान में जबलपुर में डीएफओ के पद पर तैनात हैं। दोनों की ओर से जयपुर में विवाह अधिकारी एडीएम चतुर्थ के समक्ष विशेष विवाह अधिनियम, 1954 की धारा (5) के अर्न्तगत बीते दिनों आवेदन किया था। आपत्ति के लिए दिया गया नोटिस पीरिएड पूरा होने के बाद दोनों ही जयपुर में विवाह अधिकारी के समक्ष कोर्ट मैरिज करेंगे।

गंगापुर की निधि पहले बनी आरएएस फिर सिविल सेवा में चयन

राजस्थान के गंगापुर मूल निवासी निधि चौहान का पहले आरएएस में चयन हुआ था। वह आईआईटी दिल्ली से 2014 में केमिकल इंजीनियरिं में स्नातक कर चुकी हैं। 2013 में आरएएस (राजस्थान एडमिनिस्ट्रेशन सर्विस) की परीक्षा पास की थी। जिसके बाद आरएएस रहते हुए वह जयपुर में सहायक कलक्टर एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट ( प्रशिक्षण) के पद पर कार्यरत भी रह चुकी हैं। निधि की सिविल सेवा परिणाम में ऑल इंडिया 902 रैंक आई थी। उनके पिता चैनसुख जीनगर जयपुर मेट्रो में निदेशक है। माता दुर्गा देवी जीनगर ने बाल विकास परियोजना अधिकारी के पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले चुकी हैं।

सीडीओ, प्रखर कुमार सिंह ने बताया कि निधि चौहान से कोर्ट मैरिज के लिए आवेदन किया है। हम दोनों बैचमेट हैं। कोर्ट मैरिज के बाद विवाह से जुड़े अन्य संस्कार दोनों परिवारों की मौजूदगी में सम्पन्न कराए जाएंगे।