भक्ति, ज्ञान, वैराग्य, तत्वबोध से भरा है महापुराण
Siddhart-nagar News - चित्र परिचयया रसपान शोहरतगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। चिल्हिया क्षेत्र के बेलवा गांव में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। कथा के पहले दिन

शोहरतगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। चिल्हिया क्षेत्र के बेलवा गांव में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। कथा के पहले दिन कथावाचक उदय नारायण पांडेय ने भक्तों को श्रीमद् भागवत महापुराण की महिमा का रसपान कराते हुए कहा कि भागवत महापुराण भक्ति, ज्ञान, वैराग्य व तत्वबोध से भरा है।
कथावाचक ने महापुराण के महात्म्य की चर्चा करते हुए कहा कि इसमें तीन मुख्य संवाद नारद और भक्ति संवाद, सनत कुमार और नारद संवाद व गोकर्ण और धुंधकारी संवाद की महिमा का विस्तार से वर्णन किया गया है। पहले संवाद में अर्पण की कथा, दूसरे में समर्पण की कथा और तीसरे में तर्पण की कथा है। श्रीमद् भागवत महापुराण के अनुसार जो कार्य समाज के लिए किया जाए वह अर्पण है। जो भगवान के लिए किया जाए वह समर्पण है और जो पितरों के लिए किया जाए वह तर्पण कहलाता है। उन्होंने कहा कि जीवन में सत्य का ध्यान करना ही सबसे महत्वपूर्ण है। यही सत्य भगवान कृष्ण का स्वरूप है। भागवत में मंगलाचरण की चर्चा करते हुए कथावाचक ने कहा कि भगवान वेदव्यास द्वारा सत्य का ध्यान किया गया है। उन्होंने श्रोताओं को भगवान के 24 अवतारों की कथा से भी परिचित कराया, जिसमें गायत्री मंत्र के 24 अक्षरों के आधार पर भागवत महापुराण की व्याख्या की गई है। इस दौरान आयोजक रोहित सिंह, कथा श्रोता पार्वती देवी, पूनम सिंह, रीता सिंह, राधा सिंह, मंजू सिंह, रीना सिंह, आरती सिंह, हर्षित सिंह, गगन सिंह, प्रदीप सिंह, महेश सिंह, अक्षत, विमान, काव्या, शालिनी, बलराम, गौतम, सुमेर आदि उपस्थित रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।