उस्का से जनसंवाद साइकिल यात्रा रवाना
Siddhart-nagar News - 04 एसआईडीडी 32 : सिद्धार्थ विवि कपिलवस्तु की तीन दिवसीय जन संवाद साइकिल यात्रा बुधवार को उस्काबाजार से धानी महराजगंज के लिए रवाना हुई

उस्का बाजार। सूबे की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के आदेश के क्रम में सिद्धार्थ विवि कपिलवस्तु की तीन दिवसीय जन संवाद साइकिल यात्रा मंगलवार की रात लगभग आठ बजे कस्बा के अमृत लाल महाविद्यालय पहुंची। रात्रि विश्राम के बाद बुधवार सुबह स्व. राम नरेश स्मारक डिग्री कॉलेज धानी महराजगंज के लिए प्रस्थान की। जन संवाद साइकिल यात्रा में विवि के छात्र और प्राध्यापक शामिल रहे। यात्रा में शामिल लोगों ने बताया कि शिक्षण संस्थाओं की भूमिका समाज में जन जागरण के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है। छात्र अपने आसपास व समाज में व्याप्त विभन्नि प्रकार की कुरीतियों एवं आवश्यक सामाजिक मुद्दों से संबंधित जन जागरण के लिए साइकिल से तीन दिन की जन संवाद यात्रा पर निकले हैं। यह यात्रा लगभग 170 किमी की होगी। इस दौरान मार्ग में आने वाले विभन्नि संस्थानों के छात्रों व कस्बों में नशा उन्मूलन, दहेज उन्मुक्ति, महिला शिक्षा एवं देश के विरासत से संबंधित नाटक, जन जागरण अभियान आदि विभन्नि प्रकार के कार्यक्रमों को आयोजित कर समाज को जागरूक करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।