सिद्धार्थ विवि व सदगुरु एजुकेशनल सोसाइटी के बीच हुआ समझौता
Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय और सदगुरु एजुकेशनल सोसाइटी के बीच बुधवार को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

सिद्धार्थनगर, हिटी। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय और सदगुरु एजुकेशनल सोसाइटी के बीच बुधवार को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ। सिद्धार्थ विवि की तरफ से कुलसचिव डॉ.अमरेंद्र कुमार सिंह व सदगुरु एजुकेशनल सोसाइटी की तरफ से रेडीमेड गारमेंट संगठन के अध्यक्ष रमाशंकर शुक्ल ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
प्रो.सौरभ ने कहा कि यह समझौता न केवल सिद्धार्थ विश्वविद्यालय बल्कि संपूर्ण क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण है। समझौते के अंतर्गत तराई क्षेत्र में उद्यमिता का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा जिससे कि इस क्षेत्र का विकास होगा। कुलपति प्रो. कविता शाह ने समझौते पर खुशी जताते हुए कहा कि यह समझौता सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के छात्रों को उद्योग उन्मुख अवसरों को उपलब्ध कराएगा। प्रो.नीता यादव, प्रो.हरीश शर्मा, प्रो. सुनील श्रीवास्तव, डॉ. सच्चिदानंद चौबे, डॉ. जितेंद्र सिंह, डॉ. संतोष सिंह आदि ने खुशी जताई है। , सहित शिक्षगन ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।