करोड़ों की परियोजनाओं को शासन से मिली स्वीकृति
Siddhart-nagar News - चित्र परिचय ये जानकारी जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर ने दी। जिलाधिकारी ने बताया कि उनके लगभग 10 माह के कार्यकाल में पांच पीएचसी नौगढ़, डुमरियागंज, भन

सिद्धार्थनगर, हिटी। दस माह के कार्यकाल में उपलब्धियों में शहर का खजुरिया और अशोक मार्ग का चौड़ीकरण है। पहली बार जहां कालानमक चावल-विक्रेता सम्मेलन आयोजित हुआ, वहीं दूसरी तरफ पूरे प्रदेश में सिद्धार्थनगर में हुए कॅरियर काउंसलिंग कार्यक्रम को मॉडल बनाते हुए लागू किया। ये जानकारी जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर ने दी।
जिलाधिकारी ने बताया कि उनके लगभग 10 माह के कार्यकाल में पांच पीएचसी नौगढ़, डुमरियागंज, भनवापुर, कठमोरवा का जर्जर भवन तोड़कर नया निर्माण अंतिम चरण में है। शहर में सकरी के रूप में पहचान बन चुकी खजुरिया मार्ग का 6.05 करोड़की लागत से चौड़ीकरण और नया निर्माण, दो करोड़ की रोशनी के साथ 10 करोड़ का अशोक मार्ग आर्थिक गलियारा निर्माण और फोरलेनसड़क, जिले के 12 सहकारी समितियों के भवनों का निर्माण, बढ़नी क्षेत्र में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए 6.5 करोड़ की लागत से मछली मंडी का निर्माण, 11 सीएचसी का नवीकरण, 12 ग्रामीण स्टेडियम और 13 पार्क का निर्माण गतिमान है। इसके अलावा 140 ओपन जिम, 280 पुस्तकालय का निर्माण अंतिम चरण में है। जिलाधिकारी ने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित उद्यान पार्क का सौंद्रीयकरणरण, कलक्ट्रेट का मुख्य गेट, प्रकाश, पुस्तकालय, जिले में 511 अन्नपूर्णा भवन निर्माणाधीन, 500 एमडीएम शेड, 11 योग मुद्राका निर्माण, 15 जून तक बांसी में काशीराम अवास के तहत 392 आवास का आवंटन, बांसी में शीतलगंज पोखरा का निर्माण, सीएसआर फंड से बर्डपुर के अलीदापुर में मॉडल इंटर कॉलेज, सीआरएस से ही कपिलवस्तु में प्रकाश और ध्वनि शो स्थापित करने की कवायद, दुश्मन की संपत्ति की भूमि सहित 600 बीघा अवैध भूमि सरकारी कब्जे में करने की कार्रवाई, 26 सहकारी समितियों के भवन का नवीकरण। ब्लॉक और डीएचएस में मातृ मृत्यु दर को नियंत्रित करने के लिए वार रूम की स्थापना के साथ ही सोसाइटी के रूप में सिद्धार्थ के विकास और सिद्धार्थ मत्स्य विकास बोर्ड का गठन, निकायों में संपत्ति रजिस्टर बनाने की पहल, शोहरतगढ़ में मछली मंडी के लिए सात करोड़ की मंजूरी भी शामिल है।
.........
कई प्रमुख प्रस्ताव शासन में लंबित
जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति ने बताया कि नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर समेत सभी 11 निकायों में वाटर लागिंग की समस्या से निजात दिलाने के लिए 17 करोड़, मझौली, मरथी आदि जैसे 10 सागरों के सागर माला सर्किट, भारत-नेपाल सीमा प्रस्ताव में 60 करोड़ का प्रस्ताव शासन में स्वीकृति के लिए भेजा गया है। इसके अलावा बिस्कोर मेंप्राचीन कुएं, शिव मंदिर डीपीआर प्रस्ताव, कल्याण मंडप के लिए दूसरा सीएफसी उस्का-पकड़ी मार्ग का प्रस्ताव, बढ़नी और शोहरतगढ़ बस स्टैंड का प्रस्ताव, नौगढ़ बस स्टैंड का प्रस्ताव, नीलामी स्तर पर डड़हर ताल बांसी में फ्लोटिंग रेस्तरां, ब्लॉक स्तर पर आठ ग्रामीण स्टेडियम आदि के निर्माण का प्रस्ताव लंबित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।