Siddharthnagar Municipal Board Meeting Approves 22 Crore Budget for Development भारतभारी नगर पंचायत में 22 करोड़ का बजट पारित, होगा विकास, Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsSiddharthnagar Municipal Board Meeting Approves 22 Crore Budget for Development

भारतभारी नगर पंचायत में 22 करोड़ का बजट पारित, होगा विकास

Siddhart-nagar News - चित्र परिचययोजित हुई। जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्र प्रकाश वर्मा, अधिशासी अधिकारी राजन गुप्ता व सभासद गण शामिल हुए। इस दौरान 22 करोड़ रुपए का बजट पा

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSat, 12 April 2025 12:50 AM
share Share
Follow Us on
भारतभारी नगर पंचायत में 22 करोड़ का बजट पारित, होगा विकास

सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। भारतभारी नगर पंचायत कार्यालय में शुक्रवार को बोर्ड की बैठक आयोजित हुई। जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्र प्रकाश वर्मा, अधिशासी अधिकारी राजन गुप्ता व सभासद गण शामिल हुए। इस दौरान 22 करोड़ रुपए का बजट पारित किया गया। जिसके जरिए नगर में विकास को गति दी जाएगी।

चेयरमैन व ईओ ने बताया कि राज्यवित आयोग, 15वां वित्त आयोग, मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना, सीवरेज एवं जल निकासी, पंडित दिन दयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना, पंडित दिन दयाल उपाध्याय नगर विकास योजना, शहरी क्षेत्रों में अंत्येष्टि स्थल का निर्माण योजना, नगरीय झील/ तालाब/ पोखरा संरक्षण योजना, दो प्रतिशत स्टाम्प शुल्क योजना, टाउन फण्ड, आकांक्षी नगर योजना, मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय आदि योजना में 22 करोड़ का बजट पारित किया गया है। जिसके जरिए नगर के विभिन्न वार्डों में विकास कार्य संपादित किए जायेंगे। जिम्मेदारों ने बताया कि भारतभारी नगर पंचायत को आदर्श नगर पंचायत का दर्जा मिला हुआ है, जिससे प्रयास यह है कि विकास कार्य अधिक से अधिक हो सके। इस दौरान विक्रम कुमार, आकाश‌ पाण्डेय , संगीता देवी, बीना देवी, अरविन्द मिश्रा, शफातुल्लाह, सर्वजीत शर्मा, गंगोत्री, बालकेश चौधरी, शिवम सिंह, नियाज अहमद, अब्दुल सबूर, रेहाना, आसमा खातून, सुधांशु अग्रहरि, उदयभान आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।