घोटाले में शामिल कई ने खरीद ली जमीन, बना लिया रेस्टोरेंट व मकान
Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर जिले में हुए धान-गेहूं खरीद घोटाले का मामला या है। यह सब पिछले सात वर्षों के अंदर हुआ है। वहीं मामले की जांच में लगी पुलिस टीम घोटाले में

सिद्धार्थनगर, हिटी। सिद्धार्थनगर जिले में धान-गेहूं खरीद घोटाले के कई संदिग्ध करोड़ों की प्रापर्टी बना लिए हैं। कई ने कई जगहों पर जमीन खरीद ली है। कुछ ने रेस्टोरेंट व दुकान बना लिया। कई ने करोड़ों का मकान भी बना लिया है। यह सब पिछले सात वर्षों के अंदर हुआ है। वहीं मामले की जांच में लगी पुलिस टीम घोटाले में शामिल संदिग्धों की ब्योरा भी जुटा रही है।
दरअसल सिद्धार्थनगर जिले में वित्तीय वर्ष 2023-24 में हुए धान खरीद घोटाले का मामला सामने आने के बाद पीसीएफ के तत्कालीन जिला प्रबंधक अमित कुमार चौधरी व एकाउंटेंट उमानंद उपाध्याय सहित 10 लोगों पर केस दर्ज हो चुका है। मामले की जांच में 67 करोड़ का घोटाला भी सामने आ चुका है। इस घोटाले में दोनों कर्मियों सहित करीब 200 लोग संदेह के घेर में हैं। इनके खाते में पीसीएफ के धान-गेहूं खरीद खाते से लाखों रुपये का भुगतान हुआ है। प्रशासन की जांच में एक संगठित तरीके से घोटाला किए जाने की बात सामने आई है। यह घोटाला कोई एक दो सीजन में नहीं बल्कि सात से आठ सालों से सामने आया है। डीएम डॉ.राजा गणपति आर ने मामले में एसपी को पत्र लिख गैंगेस्टर की कार्रवाई के लिए जरूरी प्रक्रिया पूरी करने को कहा भी है। वहीं धान खरीद घोटाले की जांच में लगी टीम मामले में संदिग्ध लोगों की पूरी कुंडली जुटा रही है। जांच टीम उनके संपत्ति के साथ-साथ अन्य जरूरी जानकारी भी जुटा रही है। घोटाले में लिप्त कई ऐसे लोगों का नाम सामने आया है जो पिछले सात-आठ वर्षों में अचानक से अकूत संपत्ति बनाई है। कई ने जगह-जगह जमीन खरीद ली है। कुछ ने जमीन खरीदने के बाद उस पर दुकान, मकान व रेस्टोरेंट बना लिया है। कई के पास लग्जरी गाड़ियां भी हैं। ऐसे तमाम लोगों पर जांच टीम की नजर है।
कई ने जमीन बेच कर जमा किया पैसा
सिद्धार्थनगर जिले में पीसीएफ के 37 केंद्रों पर वित्तीय वर्ष 2023-24 में धान खरीद घोटाले का मामला पकड़ में आया था। इसमें से कुछ ने बचने के लिए अफसरों के दबाव में धान-गेहूं खरीद से बनाई गई संपत्ति(जमीन) को बेंच कर पैसा जमा किया है। इसके बाद भी कई लोगों पर कार्रवाई हो गई है।
धान खरीद घोटाले में शामिल लोगों ने अवैध धन से जो संपत्ति बनाई है उसकी जानकारी जुटाई जा रही है। जो भी मामला सामने आएगा उसके अनुरूप कार्रवाई की जाएगी।
सुजीत राय, सीओ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।