यहां तो बीएसए कार्यालय में बाबुओं का काम करते हैं शिक्षक
Siddhart-nagar News - बीएसए ने शिक्षक भर्ती 12460 अंतर्गत सहायक अध्यापकों के अवशेष वेतन भुगतान आदेश के लिए प्राप्त सत्यापन में पकड़ी थी गड़बड़ी

सिद्धार्थनगर, हिटी। जिले का बेसिक शिक्षा विभाग आए दिन सुर्खियां बनता रहता है। यहां बीएसए कार्यालय में बाबुओं की जगह शिक्षकों से काम लिए जाने का ताजा मामला सामने आया है। जिम्मेदार मानते भी हैं कि बीएसए कार्यालय में बाबुओं के अलावा किसी शिक्षक का काम करना नियम विरुद्ध है। बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
दरअसल बीएसए कार्यालय में शिक्षक भर्ती 12460 अंतर्गत सहायक अध्यापकों के अवशेष वेतन भुगतान के लिए सत्यापन हो रहा है। इसमें नौ सहायक शिक्षकों का सत्यापन रिपोर्ट विभाग को राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय फैजाबाद(अयोध्या) से मिला। पटल देख रहे बाबू ने 11 शिक्षकों का रिपोर्ट बीएसए के सामने पेश किया। बीएसए ने जांच के दौरान गड़बड़ी पकड़ ली। इसके बाद संबंधित बाबू को नोटिस भेज दो दिवस के अंदर जवाब तलब की। तत्कालीन बीएसए ने नोटिस में लिखा था कि प्रस्तुत पत्रावली की जांच में यह पाया गया कि संबंधित शिक्षकों के आए हुए शैक्षिक/प्रशिक्षण सत्यापन आख्या में कुटरचित कर सत्यापित की पर्ची चस्पा की गई है और जानबूझकर मुझे अंधकार में रखकर संबंधित के अवशेष वेतन भुगतान आदेश जारी कराने का प्रयास किया गया है। जो विधि विपरित व कर्मचारी आचरण नियमावली 1956 के विपरीत है और किसी भी तरह से क्षमा योग्य नहीं है। इसके बाद बाबू ने अपने स्पष्टीकरण में एक शिक्षक पर दोष मढ़ दिया। शिक्षक ने भी गलती मानते हुए अपना स्पष्टीकरण बीएसए को दिया है। दोनों के स्पष्टीकरण से यह सिद्ध हो गया कि बीएसए आफिस में बाबुओं का काम शिक्षक करते हैं। इसके बाद भी जिम्मेदार अब तक मामले में चुप्पी साधे हुए हैं।
अभी दो दिन पहले आया हूं। मामला संज्ञान में नहीं है। बीएसए कार्यालय में कोई शिक्षक काम नहीं कर सकता है। यह नियम विरुद्ध है। अगर ऐसा मामला है तो मामले की जानकारी लेकर जरूरी कार्रवाई की जाएगी।
शैलेश कुमार, बीएसए, सिद्धार्थनगर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।