खुनुवा बॉर्डर पर पकड़ी गई थाईलैंड की महिला समेत तीन पर केस
Siddhart-nagar News - शोहरतगढ़ पुलिस व एसएसबी ने पकड़ा, शोहरतगढ़ थाने पर केस दर्ज थाईलैंड की महिला सहित तीन के खिलाफ केस दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। शोहरतगढ़ थाना प

शोहरतगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। शोहरतगढ़ पुलिस ने खुनुवा बॉर्डर पर शनिवार को नेपाल से भारत में अवैध रूप से प्रवेश करते समय पकड़ी गई थाईलैंड की महिला सहित तीन के खिलाफ केस दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
शोहरतगढ़ थाना प्रभारी विंदेश्वरी मणि त्रिपाठी ने रविवार को बताया कि शोहरतगढ़ पुलिस व एसएसबी खुनुवा की संयुक्त टीम शनिवार को खुनुवा बॉर्डर पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान नेपाल के पोखरा से सवारी लेकर एक बस दिल्ली जा रही थी। एसएसबी खुनुवा व शोहरतगढ़ पुलिस ने बस में यात्रा कर रहे कुल 49 यात्रियों की सूची को चेक किया तो दो संदिग्ध नजर आए। इसमें एक महिला जिसका नाम शिवानी पी. भोसले इंडिया व दूसरा सिपाई अल्ताफ पुरुष इंडिया अंकित था। महिला शक्ल से देखने में विदेशी लग रही थी। इससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो पता चला कि महिला शिवानी पी. भोसले नाम से फर्जी कूटरचित आधारकार्ड बनवाकर अपने दोस्त सिपाई अल्ताफ व ड्राइवर होम बहादुर थापा की मदद से विना बीजा के भारत में प्रवेश कर रही थी। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम यौवलक नगमफट पुत्री फाका बताया जो कि महासराखाम थाईलैंड की निवासी है। इसके पास पासपोर्ट थाईलैंड का नम्बर मिला जिसको देखने से फोटो का मिलान किया गया जिससे स्पष्ट हो गया कि यह थाईलैंड के महासराखाम की रहने वाली है। इसके पास इंडिया में प्रवेश का कोई बीजा नहीं है व बस के ड्राइवर द्वारा भी फर्जी हस्ताक्षर कर प्रमाणपत्र एसएसबी खुनुवा बॉर्डर पर देने के लिए उपलब्ध कराया। पूछताछ में पता चला कि महिला सहयोगी सिपाई अल्ताफ व ड्राइबर होम बहादुर थापा से मिलकर कूटरचित दस्ताबेज तैयार कर बिना बीजा के अनैतिक तरीके से प्रवेश कर रही थी। इनके पास से दो पासपोर्ट, चार मोबाइल, एक आईपैड, सात सिम व यूएस, मलेशिया, थाई, नेपाली, भारतीय बैंक के एटीएम व कार्ड मिले हैं। तीनों के विरुद्ध शोहरतगढ़ थाने पर धारा 14बी विदेशी अधिनियम व 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2), 339, 61(2) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
...........
इन्हें किया गया गिरफ्तार
यौवलक नगमफट पुत्री फाका निवासी महासराखाम थाईलैण्ड,
सिपाई अल्ताफ साजिर मोहम्मद पुत्र सिपाई सिराज मोहम्मद गुल मोमहम्मद निवासी सोनी फार्म, इकबालगढ़, बनासकाठा गुजरात,
होम बहादुर थापा पुत्र बोल बहादुर थापा निवासी मनपेग जिला तनऊ प्रदेश गण्डकी नेपाल ।
.........
गिरफ्तार करने वाली टीम में ये रहे शामिल
गिरफ्तार करने वाली टीम में सर्वेश यादव चौकी प्रभारी खुनुवा, एसएसबी असिस्टेंट कमाडेंट अंकुश डांगे, आरक्षी अनिल कुमार गुप्त, महिला आरक्षी मंजू सरोज आदि शामिल रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।