Tragic Snake Bite Claims Life of 13-Year-Old in Golhaura Siddharthnagar सर्पदंश से किशोर की मौत, मचा कोहराम, Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsTragic Snake Bite Claims Life of 13-Year-Old in Golhaura Siddharthnagar

सर्पदंश से किशोर की मौत, मचा कोहराम

Siddhart-nagar News - 25 एसआईडीडी 08: मृतक समीर (फाइल फोटो) कर मृतक किशोर के परिवार में कोहराम मच गया है। परिवारीजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। नागापार गांव निवासी

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSun, 25 May 2025 11:02 PM
share Share
Follow Us on
सर्पदंश से किशोर की मौत, मचा कोहराम

सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। गोल्हौरा थाना क्षेत्र के नागापार गांव में शनिवार रात सर्पदंश से एक किशोर की मौत हो गई। घटना को लेकर मृतक किशोर के परिवार में कोहराम मच गया है। परिवारीजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। नागापार गांव निवासी समीर (13) पुत्र रौव्वाब शनिवार शाम करीब 7:30 बजे खेत में पानी लगाने गया था। इसी दौरान किसी सांप ने उसे डंस लिया। शुरुआत में समीर ने इसे हल्के में लिया, यह मानकर कि सांप जहरीला नहीं था। वह जैसे-तैसे घर लौट आया और किसी को कुछ नहीं बताया लेकिन करीब आधे घंटे बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी।

सिर चकराना, उल्टी और बेहोशी जैसे लक्षण दिखने पर परिजनों को स्थिति की गंभीरता का अहसास हुआ। परिजन आनन-फानन में समीर को पास के एक निजी अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में पहुंचने पर डॉक्टरों ने समीर को मृत घोषित कर दिया। बेटे के मौत की खबर लगते ही परिवारीजनों में कोहराम मच गया। परिवारीजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। थानाध्यक्ष गोल्हौरा राजेश कुमार गुप्त ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।