सीतापुर-बच्चों को खेत भेजनें के बजाय विद्यालय भेजें
Sitapur News - सिधौली के प्राथमिक विद्यालय मऊ में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार ने दीप प्रज्वलित किया। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया,...

सिधौली। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मऊ में वार्षिकोत्सव, रिपोर्ट कार्ड एवं बच्चों को उनकी उपलब्धियों के लिए पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। शुभारम्भ मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। सरस्वती वंदना के पश्चात् बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर बड़ी संख्या में उपस्थित अभिभावकों का दिल जीत लिया। अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका रश्मि सिंह और संचालन रितु सचान के द्वारा किया गया। बीईओ ने सरकारी स्कूलों में बढ़ती अवस्थापना सुविधाओं और बच्चों के शैक्षिक स्तर में उन्नयन पर प्रकाश डाला। उन्होंने अभिभावकों का आह्वान किया कि बच्चों को खेत भेजनें के बजाय विद्यालय भेजे जिससे उनके स्वर्णिम भविष्य की मजबूत नीव रखी जा सके। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री रोहित तिवारी, ग्राम प्रधान लल्ली देवी, विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष रीमा, सौरभ सिंह और मनीष कुमार आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।