सीतापुर-पुलिस भर्ती परीक्षा के सफल आयोजन पर एडीएम सम्मानित
Sitapur News - सीतापुर में पुलिस भर्ती परीक्षा को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह को सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए उनकी प्रशंसा की, यह...

सीतापुर, संवाददाता। जनपद में आयोजित पुलिस भर्ती परीक्षा को पूर्ण रूप से शांतिपूर्ण और सफल ढंग से संपन्न कराने में अपर जिलाधिकारी एवं नोडल अधिकारी प्रशासन नीतीश कुमार सिंह को सम्मानित किया गया। भर्ती बोर्ड ने निर्गत प्रशस्ति पत्र मंगलवार को जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने नीतीश कुमार सिंह को प्रदान किया। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने इस अवसर पर नोडल अधिकारी प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि जनपद में परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराना एक चुनौतीपूर्ण कार्य था, जिसे नीतीश कुमार सिंह ने बखूबी निभाया। यह सम्मान प्रशासन की कार्यकुशलता और कर्तव्यनिष्ठा का प्रतीक है, जिससे अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी प्रेरणा मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।