Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsEid-ul-Fitr Celebrations in Khairabad Importance of Ramadan Explained
नगर पालिका ने नमाजियों को पिलाया ठंडा पानी
Sitapur News - खैराबाद में शाही ईदगाह में इमाम डॉ. मुफ्ती इलियास अहमद कासमी ने रमजान और ईद की अहमियत पर रोशनी डाली। विभिन्न दरगाहों में नमाजें अदा की गईं। नगर पालिका अध्यक्ष ने ईदगाह पर लोगों के लिए ठंडा पानी और...
Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरTue, 1 April 2025 11:38 PM

खैराबाद। शाही ईदगाह में पेश इमाम डॉ. मुफ्ती इलियास अहमद कासमी ने नमाज के बाद रमजान और ईद की अहमियत बताई। दरगाह बड़े मखदूम साहब में हसन साकिब तैयब ने नमाज अदा कराई। दरगाह हाफिज असलम मियां में हाजी सैयद फुरकान वहीद हाशमी, दरगाह छोटे मखदूम साहब में हाफिज कारी मौलाना अब्दुल बाकी, पुरानी बाजार जामा मस्जिद में हाफिज व कारी नसीर अहमद व दादा मियां की मस्जिद में हाफिज सैयद शारिक किरमानी ने ईद उल फितर की नमाज पढ़ाई। ईदगाह पर नगर पालिका अध्यक्ष की ओर से कैंप लगाकर लोगों को ठंडा पानी आदि की व्यवस्था की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।