Fire Erupts Due to Cylinder Leak During Engagement Preparations in Khairabad सगाई का खाना बनाते समय घर में सिलेंडर से लगी आग, Sitapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsFire Erupts Due to Cylinder Leak During Engagement Preparations in Khairabad

सगाई का खाना बनाते समय घर में सिलेंडर से लगी आग

Sitapur News - खैराबाद के मोहल्ला कमाल सराय में सगाई का खाना बनाते समय सिलेंडर रिसाव से आग लग गई। आग में चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। आग पर काबू पाने के लिए पुलिस और फायर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरWed, 23 April 2025 11:11 PM
share Share
Follow Us on
सगाई का खाना बनाते समय घर में सिलेंडर से लगी आग

खैराबाद, संवाददाता। खैराबाद कस्बे के मोहल्ला कमाल सराय मे उस समय हड़कंप मच गया, जब एक घर में सगाई का खाना बनाते समय सिलेंडर रिसाव से घर में भयंकर आग लग गई। घटना में चार लोग गंभीर रुप से झुलस गए, जिनको आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज जारी है। मोहल्ला कमाल सराय निवासी छेद्दू पुत्र दूबर के पुत्र सोहेल कि मंगलवार को सगाई की रस्म होनी थी। जिसके चलते घर की महिलाओं के द्वारा दोपहर का खाना बनाया जा रहा था। तभी सिलेंडर में रिसाव होने के कारण आग लग गई। आग इतनी तेज थी की देखते ही देखते उसने पूरे घर को अपने चपेट में ले लिया। घटना में खाना बना रहीं आसिमा पत्नी छेद्दू उम्र 45 वर्ष, उनकी भाभी अमीना पत्नी शकील उम्र 50 वर्ष, सोहेल पुत्र छेद्दू उम्र लगभग 20 वर्ष और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिनको आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। इस दौरान नगर पालिका खैराबाद अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना और उनके परिवार को ढांढस बंधाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।