खराब प्रगति वाले विभाग जल्द सुधार करेंः डीएम
Sitapur News - सीतापुर में डीएम अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों को निर्देश दिए कि वे...

सीतापुर, संवाददाता। डीएम अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर विकास कार्यों का अनुश्रवण एवं सर्वोच्च प्राथमिकता वाले विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। जिसमें जिलाधिकारी ने कहा कि निर्धारित पोर्टल पर समय से वांछित डाटा पूरी शुद्धता के साथ भरा जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन विभागों की खराब प्रगति है, वह तत्काल प्रगति में सुधार करें। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्धारित रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाये। हर घर जल योजना की प्रगति में सुधार लाया जाये। फैमिली आईडी की प्रगति में भी सुधार लायें।
अण्डा उत्पादन करने वाले फार्मों का निरीक्षण कराए जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। उन्होंने कहा कि सहकारी दुग्ध समितियों के गठन की सूचना तत्काल निर्धारित पोर्टल पर फीड करायी जाये। जन्म प्रमाण-पत्र समय से जारी कराये जाने के निर्देश भी दिये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद में संचालित सभी ई-लाइब्रेरी में मानकों के अनुरूप पुस्तकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। साथ जनपद में संचालित अभ्युदय कक्षाओं का प्रसारण भी समय निर्धारित कर सभी ई लाइब्रेरी में कराया जाये, जिससे प्रतियोगी परीक्षाओं के छात्र लाभान्वित हो सकें। इस मौके पर सीडीओ निधि बंसल, सीएमओ डा. सुरेश कुमार, डीडीओ हरिश्चंद्र प्रजापति आददि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।