कथावाचक पंडित सुरेश चंद्र अवस्थी बने महंत
Sitapur News - नैमिषारण्य में श्री चौरासी कोसीय परिक्रमा समिति के साधु संतों ने पंडित सुरेश चंद्र अवस्थी को महंत बनाया। इस अवसर पर नारायण दास बनगढ ने उन्हें तिलक, साफा और चादर पहनाकर महंत्ताई का पद सौंपा। सभी साधु...

नैमिषारण्य, संवाददाता। श्री चौरासी कोसीय परिक्रमा समिति के सभी साधु संत नैमिषारण्य मंडल के साधु संतों ने बुधवार को शिवशक्ति धाम देवदेवेश्वर के मुख्य द्वार पर एकत्रित होकर कथावाचक पंडित सुरेश चंद्र अवस्थी को महंत बनाया। परिक्रमा के अध्यक्ष नारायण दास बनगढ महंत परिक्रमा सचिव संतोष दास खाकी ने सर्वसम्मति से लिखित पत्र जारी करते हुए कहा कि शिव शक्ति धाम देवदेवेश्वर शाखा सधुवापुर आश्रम के मंहत के रूप में सुरेश दास महाराज का परम्परानुसार तिलक साफा चादर चंदन धारण कर महंत्ताई का पद सौंपा। उन्होंने कहा कि सुरेश दास से आशा कि है वह महंत के रुप में वैष्णव परम्पराओं का पालन करते हुए साधु सेवा एवं श्री वैष्णव धर्म का प्रचार प्रसार करते रहेंगे। 84 कोसीय परिक्रमा समिति के उद्देश्यों के प्रति समर्पित रहेंगे। इस मौके पर महामंडलेश्वर विद्या चैतन्य महाराज, सदा शिवेंद्र, सरस्वती विद्या नन्द महाराज उदासीन अखाड़ा, खैराबाद महंत बजरंग मुनि हनुमान गढ़ी आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।