जो भारत के वफादार नहीं, इस मुल्क में रहने के वो हकदार नहीं
Sitapur News - रामपुर मथुरा में जलसा सीरतुन्नबी और नातिया मुशायरे का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कई प्रसिद्ध शायरों ने अपने कलाम पेश किए। डॉ. शमीम रामपुरी ने हिन्दू-मुस्लिम एकता की बात की, जबकि जावेद साहिल...

रामपुर मथुरा, संवाददाता। जलसा सीरतुन्नबी व नातिया मुशायरे का आयोजन किया गया। जिसमें तमाम नामचीन शायरों ने अपने कलाम पेश कर दर्शकों की वाहवाही लूटी। ग्राम पंचायत सुरजनपुर के ग्राम महराजपुरवा में शाहिद मंसूरी के द्वारा आयोजित जलसे में कलाम पेश करते हुए डॉ. शमीम रामपुरी ने सुनाया कि जिस तरह गंगा का यमुना से मिलन होता है, हिन्दू मुस्लिम को उसी तरह मिलाया जाए। उन्होंने हिन्दी, अवधी तथा उर्दू जुबान में अपना गीत भी पेश किया। जलसे की निजामत कारी मसरूर आलम पैगम्बरपुरी ने की। जावेद साहिल सीतापुरी ने पढ़ा कि जो लोग भारत के वफादार नहीं हैं, इस मुल्क में रहने के वो हकदार नहीं हैं।
इस नज्म पर मौजूद लोगों ने खूब दाद दी। इसके अलावा शादाब सरल बहराइची, मौलाना सलमान साहब लखीमपुरी, मोहम्मद आमिर और शायरों ने देर रात तक जलसा सीरतुन्नबी व नातिया मुशायरा में अपनी-अपनी तकरीरें और नज्में पेश कीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।