हंगामे की भेंट चढ़ गई नगर पंचायत की बोर्ड बैठक
Sitapur News - तम्बौर नगर पंचायत की बोर्ड बैठक में हंगामा हुआ। अध्यक्ष के सहयोग से कुछ सभासदों ने अपने रिश्तेदारों को नौकरी पर रखा था, जिसे नियम के खिलाफ बताया गया। इसके चलते अधिशाषी अधिकारी और सदस्यों के बीच विवाद...

तम्बौर सीतापुर। मंगलवार को नगर पंचायत तम्बौर की बोर्ड बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई।दरअसल, ईओ के तबादले के बाद अध्यक्ष के सहयोग से सभासदों ने अपने बेटे व भाईयों को रख लिया था। नियम नियुक्त होने पर इन्हें बाहर निकाल दिया गया। इस मसले को लेकर सदस्यों और अधिशाषी अधिकारी के बीच कहासुनी हो गई। हंगामे को देख पुलिस बुलाई गई,जिसके बाद मामला शांत हो सका। नारियन टोला वार्ड के सभासद मौलाना गुफरान, शेखन टोला के सभासद सद्दाम आशिक, काजी टोला निवासी सभासद रोशन जहां पत्नी अब्दुल हमीद आदि ने नगर पंचायत मे कार्यरत कुछ आउट सोर्सिंग कर्मचारियों को निकालने का सवाल किया। इस पर अधिशाषी अधिकारी ने सभासदों के परिवार के सदस्यों को नौकरी पर न रखने की नियम होने जानकारी दी। बताया कि ऐसा कोई आदेश नहीं, जिसमें सभासद अपने परिवार के सदस्यों को रख सके। अगर कोई ऐसा करता तो इनकी सदस्यता पर कार्यवाही हो सकती है, इसमें अरबाज , मो सुफियान, सैफ अली, आशिफ, मो. आशिफ, शामिल है। बोर्ड बैठक में हंगामा व अभद्रता को देख अधिशाषी अधिकारी प्रदीप कुमार गौतम ने पुलिस बुलाई, जिसके बाद मामला शांत हुआ है। दरअसल, बीते 27 जुलाई को ईओ प्रदीप कुमार गौतम के स्थानांतरण के बाद अध्यक्ष के सहयोग से सभासदों ने अपने पुत्रों व भाइयों को रख लिया था। जबकि ऐसा कोई प्रावधान नहीं है, इसमें छह लोगों को निकाला गया है। अभद्रता व दबाव मे लेने के लिए मुझे घेरा गया, जिसके लिए तत्काल पुलिस को बुलाना पड़ा। जिस पर मामला शांत हुआ। पूरे मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।