सीतापुर-प्रदूषण केंद्र का किया निरीक्षण, रेट लिस्ट जांची
Sitapur News - सीतापुर में परिवहन विभाग ने मंगलवार को वाहन प्रदूषण जांच केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राविधिक निरीक्षक ने निर्धारित मूल्य और संचालन नियमों की जांच की। उन्होंने चेतावनी दी कि...

सीतापुर, संवाददाता। परिवहन विभाग द्वारा मंगलवार को जिले के वाहन प्रदूषण जांच केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। परिवहन विभाग के प्राविधिक निरीक्षक संजय कुमार द्वारा प्रदूषण जांच मशीन के साथ रेट लिस्ट आदि देखे गए। उन्होंने निर्देश दिए की परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित दो पहिया वाहनों के लिए 65, चार पहिया पेट्रोल वाहनों के लिए 85 रुपए तथा डीजल वाहनों के लिए 115 रुपया तय है। उन्होंने कहा कि वाहन प्रदूषण जांच केंद्र अपने निर्धारित स्थान से ही संचालित किया जा सकता है। निर्धारित स्थान के अतिरिक्त किसी दूसरी स्थान पर अगर प्रदूषण जांच केंद्र चला पाया गया तो संचालक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी साथ ही तय कीमत से अधिक लेने वाले प्रदूषण जांच केंद्र भी दंडित किए जाएंगे । उन्होंने प्रदूषण जांच केंद्रों पर सड़क सुरक्षा जागरूकता के पोस्टर लगवाने के भी निर्देश दिए। आरआई संजय कुमार ने बताया कि सीतापुर जनपद में कुल 39 एक्टिव प्रदूषण जांच केंद्र हैं। जिन पर वाहनों की जांच कराई जा सकती है। वैध प्रदूषण प्रमाण पत्र न होने की स्थिति में 10 हजार रुपए का होता है। एआरटीओ प्रशासन माला वाजपेई ने बताया कि यातायात नियमों की जानकारी से दुर्घटनाओं में बचाव होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।