सीतापुर-पेशाब करने से मना करने पर पिटाई
Sitapur News - सिधौली के ग्राम गुरूबक्सपुर में एक युवक ने घर के सामने पेशाब करने से मना किया तो दो लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। विपक्षियों...

सिधौली, संवाददाता। क्षेत्र के गांव में घर के सामने पेशाब करने से मना करने पर युवक की पिटाई कर दी गई। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। कोतवाली इलाके के ग्राम गुरूबक्सपुर निवासी विनोद कुमार पुत्र हीरालाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वो 16 अप्रैल को शाम लगभग चार बजे मेरे घर के सामने गांव के ही कमलेश व चंदन पेशाब कर रहे थे। विरोध किया तो विपक्षियों ने गाली गलौज करते हुए मारना पीटना शुरू कर दिया। शोर सुनकर गांव के रूप चन्द्र पुत्र रामेशव बीच बचाव करने आए तो उनके साथ भी विपक्षीगण पुराने कटहल के पेड़ से जबरिया कटहल तोड़ने के विवाद को लेकर गाली देते हुए मारपीट करने लगे। जब सभी लोगों ने मिलकर विरोध किया तो विपक्षियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। पीड़ित ने बताया कि जब वह सिधौली स्थित थाने शिकायत के लिए आ रहा था तभी विपक्षियों ने थाने में शिकायत न करने का दबाव बनाने लगे। पीड़ित ने विपक्षियों पर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली प्रभारी बलवंत शाही ने बताया कि जांच कर कारवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।