All Units of Anpara Power Plant Resume Production Boosting Electricity Supply अनपरा की सभी इकाइयों से उत्पादन शुरू, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsAll Units of Anpara Power Plant Resume Production Boosting Electricity Supply

अनपरा की सभी इकाइयों से उत्पादन शुरू

Sonbhadra News - अनपरा बिजलीघर की सभी इकाइयों ने उत्पादन शुरू कर दिया है। 62 दिन बाद सभी 2630 मेगावाट की इकाइयाँ पूर्ण क्षमता से काम कर रही हैं। चौथी इकाई को 18:04 बजे सफलतापूर्वक सिंक्रोनाइज किया गया, जिससे प्रदेश को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSat, 12 April 2025 05:23 PM
share Share
Follow Us on
अनपरा की सभी इकाइयों से उत्पादन शुरू

अनपरा,संवाददाता। अनपरा बिजलीघर की सभी इकाइयों से उत्पादन शुरू हो गया है। लगभग 62 दिन बाद प्रदेश को सर्वाधिक सस्ती तापीय बिजली देने वाले इस बिजलीघर बिजली की 2630 मेगावाट की सभी सातों इकाइयां लगभग पूर्ण क्षमता से बिजली पैदा कर रही थी। प्रबन्धन के मुताबिक बिजलीघर की बीते आठ अप्रैल को तकनीकी कारणों से बंद हुई पांच सौ मेगावाट क्षमता की चौथी इकाई को शुक्रवार की शाम 18:04 पर सफलता पूर्वक सिंक्रोनाइज कर लिया गया। शनिवार देर रात्रि में इस इकाई से फुल लोड पर उत्पादन प्रारम्भ हो गया था। इस इकाई के चालू होने से बीते सात फरवरी के बाद सभी इकाइयों से एक साथ प्रदेश को बिजली आपूर्ति शुरू हो गयी है जो गर्मी में बिजली की तेजी से बढ़ रही मांग पूरा करने मे बेहद सहायक होगी। इस बीच एलपीजीसीएल ललितपुर की 660 मेगावाट की आठ अप्रैल से ब्वायलर टयूब लिकेज से बंद पहली इकाई और एनटीपीसी टांडा बिजलीघर की 660 मेगावाट की पांचवी इकाई को भी सफलता पूर्वक सिंक्रोनाइज कर दिया गया। इन इकाइयों से भी प्रदेश को शनिवार को पूर्ण क्षमता से बिजली मिलने से बड़ी राहत मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।