Churk Municipality to Get Clean Drinking Water Project Under AMRUT 2 0 Scheme 28 करोड़ से चुर्क नगर की दूर होगी पेयजल समस्या, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsChurk Municipality to Get Clean Drinking Water Project Under AMRUT 2 0 Scheme

28 करोड़ से चुर्क नगर की दूर होगी पेयजल समस्या

Sonbhadra News - सोनभद्र, संवाददाता। नगर पंचायत चुर्क को पेयजल से शीघ्र निजात मिलेगी। अमृत 2.0 योजना

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSun, 13 April 2025 12:57 PM
share Share
Follow Us on
28 करोड़ से चुर्क नगर की दूर होगी पेयजल समस्या

सोनभद्र, संवाददाता। नगर पंचायत चुर्क को पेयजल से शीघ्र निजात मिलेगी। अमृत 2.0 योजना तहत 28 करोड़ की लागत से पेयजल परियोजना का निर्माण कराया लाएगा। इससे चुर्क नगर के लोगों को काफी राहत मिलेगी। कार्यदायी संस्था जल निगम ने प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया है। बजट आने पर शीघ्र ही कार्य शुरु करा दिया जाएगा।

नगर पंचायत चुर्क-गुर्मा में पेयजल को लेकर लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगर पंचायत के रहवासियों को गर्मी शुरु होते ही टैंकर का सहारा लेना पड़ता था। इससे गर्मी में पेयजल को लेकर हाहाकार की स्थिति उत्पन्न हो जाती थी। नगर पंचायत के रहवासियों को अब इस समस्या से शीघ्र ही निजात मिल जाएगी। नगर पंचायत चुर्क में अमृत 2.0 योजना के तहत 28 करोड़ रुपये की लागत से पेयजल परियोजना का निर्माण कराया जाएगा। इसके तहत धंधरौल बांध से पानी उठाकर नगर पंचायत में पाइप लाइन के जरिए आपूर्ति किया जाएगा। धंधरौल बांध से पानी उठाने के लिए एक इंटेकवेल बनाया जाएगा। इसके साथ ही नगर में दो पानी की टंकी भी बनाई जाएगी। जबकि पानी को शुद्ध करने के लिए एक वाटर ट्रीटमेंट प्लांट भी बनाया जाएगा। वहीं पूरे चुर्क नगर में पाइप लाइन बिछाई जाएगी। इसी पाइप लाइन के जरिए शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। इससे चुर्क नगर के लोगों को पेयजल की समस्या से निजात मिल जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।