छपका लाइन में खराबी से घोरावल की बिजली हो रही प्रभावित
Sonbhadra News - घोरावल में 33 केवी की विद्युत आपूर्ति में लगातार समस्याएँ आ रही हैं। 35 किलोमीटर दूर छपका से आपूर्ति होने के कारण फाल्ट खोजना मुश्किल हो रहा है। स्थानीय नेताओं ने जिलाधिकारी से मांग की है कि आपूर्ति...

घोरावल, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय तहसील मुख्यालय एवं केवली 33 को छपका 132 केवी से विद्युत आपूर्ति की जाती है। लगभग 35 किलोमीटर दूर से 33 लाइन की आपूर्ति घोरावल के लोगों के लिए जी का जंजाल बन चुकी है। विद्युत विभाग के कर्मचारी बार-बार 33 फाल्ट में आ रही खराबी से परेशान हो रहे हैं। घोरावल केवली सब स्टेशन को छपका से 33 की सप्लाई होती है, जो लगभग 35 किलोमीटर दूर है। लाइन पहाड़ी एवं जंगली रास्ता से गुजरती है। हल्की हवा चलने तथा आंधी व बरसात होने पर प्राय: 33 लाइन शटडाउन हो जाती है। जिससे कई कई बार घोरावल के लोगों को सारी रात विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है।
वहीं दूसरी तरफ घोरावल बिसरेखी सब स्टेशन एवं घुवास सब स्टेशन को घोरावल से 10 किलोमीटर दूर गुरुदेव नगर 132 केवी से विद्युत आपूर्ति की जाती है, जहां फाल्ट को खोजना आसान होता है। वहीं 35 किलोमीटर दूर फाल्ट खोजना काफी कठिन होता है। घोरावल उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष दयाशंकर गुप्ता, नगर पंचायत घोरावल अध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव ने इस समस्या की तरफ जिलाधिकारी एवं अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड का ध्यान आकृष्ट कराते हुए केवली सब स्टेशन की विद्युत आपूर्ति छपका के स्थान पर गुरुदेव नगर से जोड़ने की मांग किया है। इससे जहां नागरिकों को बेहतर विद्युत आपूर्ति हो सकेगी वहीं बिजली विभाग के कर्मचारियों को बार-बार फाल्ट खोजने की जहमत से छुटकारा मिल सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।