Fire Outbreak in Ghaghri Jungle Local Forest Department and Villagers Unite to Control घघरी के जंगल में लगी आग, तीन घंटे में पाया काबू, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsFire Outbreak in Ghaghri Jungle Local Forest Department and Villagers Unite to Control

घघरी के जंगल में लगी आग, तीन घंटे में पाया काबू

Sonbhadra News - बभनी के घघरी जंगल में रविवार को आग लग गई थी। वन विभाग और ग्रामीणों ने मिलकर तीन घंटे में आग पर काबू पाया। आग लगने से छोटे पौधे नष्ट हो गए। वन दरोगा ने बताया कि संभवतः महुआ चुनने वालों ने आग लगाई होगी,...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSun, 30 March 2025 11:40 PM
share Share
Follow Us on
घघरी के जंगल में लगी आग, तीन घंटे में पाया काबू

बभनी। स्थानीय वन क्षेत्र के घघरी जंगल में रविवार को आग लग गई थी। जिसे वन विभाग की टीम और ग्रामीणों के सहयोग से करीब तीन घंटे बाद काबू पाया गया।

वन विभाग को सूचना मिली थी कि जंगल में आग लगी है। वन विभाग की टीम तुरंत वहां पहुंची और तीन घंटे मशक्कत करने के बाद आग बुझाई। लेकिन तब तक जंगल मे उस जगह छोटे-छोटे पौधे नष्ट हो चुके थे। वन में लगी आग जब घघरी गांव की सीमा पर खेतों तक पहुंची तो ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचित किया। ग्रामीण वन से लगे खेतों को बचाने में लग गये। इसके बाद वन विभाग की टीम भी पहुंच गई। आग बुझाने में लगे गईं। वन विभाग के वन दरोगा राम गोपाल दुबे ने बताया कि सम्भवत: महुआ चुनने वालों के द्वारा जंगल मे आग लगाई गई होगी। इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि लगभग प्रतिदिन जंगल में आग लगने के बारे में सूचना मिल रही है। उन्होंने बताया कि जंगलों में आग लगने की घटना के मद्देनजर फायर वाचरो को मुस्तैद कर दिया गया है। जो आग को बुझाने के साथ -साथ इसकी सूचना भी समय पर उपलब्ध कराई जाएगी ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।