Patients Suffer Due to Absence of Doctor at Primary Health Centre in Sangobandh पीएचसी सांगोबांध में चिकित्सक नदारत, मरीज परेशान, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsPatients Suffer Due to Absence of Doctor at Primary Health Centre in Sangobandh

पीएचसी सांगोबांध में चिकित्सक नदारत, मरीज परेशान

Sonbhadra News - म्योरपुर में छत्तीसगढ़ सीमा के पास प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सांगोबांध में चिकित्सक की अनुपस्थिति के कारण मरीजों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण झोलाछाप चिकित्सकों के पास जाकर इलाज कराने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रFri, 18 April 2025 10:11 PM
share Share
Follow Us on
पीएचसी सांगोबांध में चिकित्सक नदारत, मरीज परेशान

म्योरपुर, हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय ब्लॉक से 35 किमी दूर छत्तीसगढ़ सीमा से लगे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सांगोबांध में चिकित्सक के न रहने से मरीज परेशान हो रहे हैं। विवश होकर उन्हें झोलाछाप चिकित्सकों के पास इलाज कराना पड़ रहा है। छत्तीसगढ़ सीमा से सटे बभनी ब्लाक के आसपास के 35 किमी में स्थित दर्जन भर से अधिक गांवों के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सागोबांध ही एक सहारा है। चिकित्सक के अभाव में स्थिति विकट होती जा रही है। क्षेत्र निवासी जवाहर, मोती, लल्लन, सुनीता, प्रमोद, सुरेश आदि ने बताया कि एक चिकित्सक की नियुक्ति है लेकिन वह म्योरपुर सीएचसी में मरीज देखते है। यहां चिकित्सक का आना बहुत कम होता है। ग्रामीणों ने अधीक्षक और सीएमओ का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए पीएचसी में चिकित्सक को नियमित बैठने की मांग की है। म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डा. पीएन सिंह ने बताया कि नियुक्त चिकित्सक को सीएचसी में ज्यादा काम होने से पीएचसी नहीं जा पाते है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।