PM Nutrition Scheme Social Audit Conducted in Schools किचन, भोजन रख रखाव और पैकेट बंद सामानों की हुई जांच, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsPM Nutrition Scheme Social Audit Conducted in Schools

किचन, भोजन रख रखाव और पैकेट बंद सामानों की हुई जांच

Sonbhadra News - बभनी के आधा दर्जन विद्यालयों में पीएम पोषण योजना के तहत सोमवार को सोशल आडिट किया गया। आडिटर अशोक द्विवेदी ने विद्यालयों के कीचेन और भोजन की गुणवत्ता की जांच की। अभिभावकों को भोजन चखने और विद्यालयों...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रMon, 7 April 2025 09:59 PM
share Share
Follow Us on
किचन, भोजन रख रखाव और पैकेट बंद सामानों की हुई जांच

बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय विकास खंड के आधा दर्जन विद्यालयों में पीएम पोषण योजना के तहत सोमवार को सोशल आडिट कार्य किया गया। इस दौरान विद्यालयों में संचालित कीचेन, भोजन रख रखाव, पैकेट बंद सामानों की जांच की गई। सोशल आडिट करने आए आडिटर अशोक द्विवेदी ने विद्यालयों में संचालित कीचेन, भोजन रख रखाव, पैकेट बंद सामानों की जांच की। रसोईयों को भोजन साफ-सफाई और सामग्री को खुले में न रख कर कंटेनर बंद डिब्बों में रखने को भी कहा। अभिभावकों से भोजन चखने और गुणवत्ता परखने के निर्देश दिए। उन्होंने सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय असनहर प्रथम, नवा टोला तृतीय, उच्च प्राथमिक विद्यालय डूभा, प्राथमिक विद्यालय संवरा, कम्पोजिट विद्यालय बरवाटोला पहुंच कर सोशल आडिट किया। सोशल आडिट के दौरान सरकार की चल रही मध्याह्न भोजन योजना के बारे में जानकारी दी। साथ ही नियमित बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए अभिभावकों को प्रेरित भी किया। उन्होंने बताया कि सरकार की तरफ से मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत वित्तीय स्थिति एवं गुणवत्ता सुधार के उद्देश्य से पीएम पोषण योजना के तहत विद्यालयों का सोशल आडिट करने के निर्देश मिला है। इसी क्रम में सोमवार से आडिट कार्य प्रारंभ किया गया है। इस मौके पर शिक्षक मसूद अहमद, शंकुल प्रभारी मोबिन अहमद, शशांक सिंह, शेखर तिवारी, श्यामजी पंडेय, केके सिंह, नंदलाल पांडेय, प्रमोद सिंह आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।