Sonebhadra DM Reviews Aspirational District Program Focus on Health Education and Agriculture गर्भवती महिलाओं को नियमित उपलब्ध कराएं पोषाहार, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsSonebhadra DM Reviews Aspirational District Program Focus on Health Education and Agriculture

गर्भवती महिलाओं को नियमित उपलब्ध कराएं पोषाहार

Sonbhadra News - सोनभद्र के जिलाधिकारी बीएन सिंह ने आकांक्षी जनपद कार्यक्रम की समीक्षा की। स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि और सामाजिक विकास से जुड़े सूचकों की प्रगति पर चर्चा की गई। उन्होंने निर्देश दिया कि जिन सूचकों...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रFri, 18 April 2025 10:11 PM
share Share
Follow Us on
गर्भवती महिलाओं को नियमित उपलब्ध कराएं पोषाहार

सोनभद्र, संवाददाता। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने कलक्टे्रट सभागार में आकांक्षी जनपद और ब्लाक कार्यक्रम की समीक्षा की। इसके तहत स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि एवं सामाजिक विकास से जुड़े सूचकों की प्रगति जानी और संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान डीएम ने कहा कि आकांक्षी जनपद कार्यक्रम के अंतर्गत सभी सूचकों पर लगातार निगरानी रखते हुए निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा एवं कृषि से संबंधित जिन सूचकों की प्रगति वर्तमान में राज्य के औसत से नीचे है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर सुधारते हुए राज्य औसत से बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने गर्भवती महिलाओं को नियमित पोषाहार की उपलब्धता, बच्चों का सम्पूर्ण टीकाकरण एवं पोषण स्तर में सुधार पर विशेष बल दिया गया। कुपोषण के सूचकों पर विभागीय एक्शन प्लान के अनुसार निरंतर कार्य करने के निर्देश दिए। बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग को निर्देश दिए गए कि गणित एवं भाषा विषयों में छात्रों के प्रदर्शन में सुधार, छात्र शिक्षक अनुपात युक्त विद्यालयों की संख्या बेहतर करने के लिए शिक्षकों की नियुक्ति सुनिश्चित की जाए। परीक्षा परिणामों में उत्कृष्टता लाने के लिए स्कूलों में विशेष कक्षाएं एवं साप्ताहिक मूल्यांकन पर बल दिया गया। कक्षा 8 से प्रोन्नत सभी छात्रों को नजदीकी राजकीय एवं माध्यमिक विद्यालयों में नामांकित किया जाए। कृषि विभाग को मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड वितरण, फसल बीमा योजना की कवरेज, एवं माइक्रो सिंचाई व्यवस्था में सुधार हेतु व्यापक जनजागरूकता एवं लक्ष्य आधारित कार्य योजना बनाने को कहा गया। मृदा स्वास्थ कार्ड के लिए उन किसानों को सम्मिलित करें जिनके भूमि का परीक्षण 2 वर्ष से अधिक समय पहले हो चुका है। सामाजिक विकास एवं आधारभूत अधोसंरचना से जुड़े अन्य सूचकों पर भी चर्चा की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।