टाइटन्स ने एडमिन को 10 रनों से दी शिकस्त
Sonbhadra News - अनपरा में हिंडालको रेनुपावर डिवीजन और फोनिक्स क्लब रेनुसागर द्वारा आयोजित सर्किल क्रिकेट चैम्पियनशिप में थर्मल टाइटन्स ने एडमिन चैंपियन को 10 रन से हराया। टाइटन्स ने 101 रन का लक्ष्य निर्धारित किया,...
अनपरा,संवाददाता। हिंडालको रेनुपावर डिवीजन रेनुसागर एवं फोनिक्स क्लब रेनुसागर के संयुक्त तत्वाधान में आदित्य बिड़ला इंटर मीडिएट कालेज के ग्राउण्ड में गुरुवार की देर शाम सर्किल क्रिकेट चैम्पियनशिप के कड़े मुकाबले में थर्मल टाइटन्स की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुये एडमिन चैंपियन को 10 रन से पराजित किया ।थर्मल टाइटन्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया । टाइटन्स की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में मेराज के शानदार 7 चौके की मदद से 35 रन , दीपक लाल ने 4 चौके की मदद से 26 रनो के वदौलत 101 रन का लक्ष्य दिया।एडमिन चैंपियन की टीम अभिषेक ने 2 विकेट एवं विपीन ने अपने टीम के लिए एक विकेट चटकाये। एडमिन चैम्पियन टीम ने सलामी बल्लेबाज अभिशेक के 4 चौके की मदद से 27 रन राजीव मिश्रा के 18 रन एवं विपिन के 16 रन के चलते 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 91 रन ही बना पाई । अंपायर दीपांश एवं रूपम रहे । कमेंट्री रोहित सक्सेना एवं सदानन्द पांडेय की रही।इस अवसर हिंडाल्को रेनुसागर के वरिष्ठ अधिकारी नवींद्र पाठक ,मृदुल भारद्वाज,मनोरंजन सिंह ,कविता श्रीमाली, फोनिक्स क्लब रेनुसागर के सचिव सुधाकर अन्नामलाई,स्कोरर इमरान खान ,निशांत एवं मान्यता प्राप्त यूनियन के पदाधिकारी सहित भारी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।