सोन नदी पुल के नीचे मिला युवक का शव
Sonbhadra News - कोन थाना क्षेत्र के मझिगवा गांव में सोन नदी के पुल के नीचे एक युवक का शव मिला है। अरविंद चेरो अपने दो दोस्तों के साथ निमंत्रण के लिए निकला था। दोस्तों के अनुसार, अरविंद शराब के नशे में था और पुल के...

कोन। स्थानीय थाना क्षेत्र के मझिगवा गांव में सोन नदी के पुल के नीचे एक युवक का शव मिला है। वह अपने दो पड़ोसियों के साथ घर से कोन के पनियाखोह में निमंत्रण के लिए निकला था। कोन थाने के प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता ने बताया कि परिजनों के मुताबिक मंगलवार को अरविंद चेरो पुत्र चरकू चेरो निवासी चाची खुर्द थाना कोन अपने दो पड़ोसियों दिनेश और संदीप के साथ थाना क्षेत्र के पनियाखोह गांव में निमंत्रण के लिए निकला था। दिनेश और संदीप ने बताया कि अरविंद काफी शराब पीकर नशे में था। दोस्तों का कहना है कि वे जैसे ही चाचीकला पुल के पास पहुंचे तो अरविंद ने कहा कि अब हम गाड़ी से तुम लोगो के साथ नहीं जाएंगे।
गाड़ी रोकवाकर वह पैदल ही पुल के आगे निकल पड़ा। कुछ देर बाद हम लोगों ने देखा तो उसका पता नहीं चला। इसके बाद हम लोग ड्यूटी चले गए। ड्यूटी से आने के बाद उसके घर वालों से हम लोगों ने पूछा तो पता चला कि वह घर नहीं आया है। इसके बाद दिनेश और गांव का ही राजेश उसको खोजने निकले। चाचीकला पुल के नीचे उन्होंने अरविंद का शव देखा। उन्होंने घटना की जानकारी उसके परिजनों और पुलिस को दी। वही राजेश और दिनेश का कहना है कि हो सकता है कि ज्यादा शराब पीने से अरविंद नशे की हालत में पुल से नीचे गिर गया होगा, जिससे उसकी मौत हो गई। वही थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता ने बताया कि फिलहाल आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही पूरे मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।