सपा ने सीतापुर पत्रकार की हत्या का मुद्दा लोकसभा में उठाया, सीबीआई जांच की मांग उठाई
- सांसद आनंद भदौरिया ने यूपी के सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की हत्या का मुद्दा लोकसभा में उठाया है। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की सीबीआई जांच कराई जाए। परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए

समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद आनंद भदौरिया ने उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक पत्रकार की हत्या का मुद्दा सोमवार को लोकसभा में उठाया और इस घटना की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कराने का आग्रह किया। उत्तर प्रदेश के धौरहरा से लोकसभा सदस्य भदौरिया ने शून्यकाल में कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई जिससे पता चलता है कि राज्य में कानून-व्यवस्था की क्या स्थिति है।
उन्होंने कहा कि इस घटना की सीबीआई जांच होनी चाहिए। सपा सांसद ने दिवंगत पत्रकार के परिवार की आर्थिक परिस्थिति का उल्लेख किया और कहा कि परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए और उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी मिले।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिला मुख्यालय के इमलिया सुलतानपुर थाना इलाके में बीते शनिवार की दोपहर मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर 35 वर्षीय वाजपेई की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। वाजपेई एक प्रमुख हिंदी दैनिक समाचार पत्र में क्षेत्रीय संवाददाता के रूप में कार्यरत थे। पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई हत्याकांड में रविवार को सुबह से चली गहमागहमी के बीच दोपहर को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। नैमिष के घाट पर वह पंचतत्व में विलीन हो गए।
पुलिस मामले के हर पहलू पर जांच कर रही
मामले में शहर के बैजनाथ कॉलोनी निवासी तीन युवकों पर हत्या करने का शक गहरा रहा है। बताया जा रहा है कि इनमें से एक को पुलिस ने पूछताछ के लिए उठा भी लिया है। सूत्र बताते हैं कि यह तीनों युवक भाड़े पर हत्या करने का काम करते हैं। इससे पहले भी इनके द्वारा कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। इसके पहले भी कई मामलों में यह जेल जा चुके हैं। एएसपी डॉ. प्रवीण रंजन मामले में 12-15 लोगों को उठाया गया है। जांच चल रही हैं। मामले में कुछ लेखपालों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस मामले के हर पहलू पर जांच कर रही है। घटना के अनावरण के लिए चार टीमें लगी हैं। महोली थाने में मुकदमा लिखा गया है