Bahraich: two dead four injured in car and jeep accident बहराइच : कार और जीप की टक्‍कर में दो लोगों की मौत, चार घायल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Bahraich: two dead four injured in car and jeep accident

बहराइच : कार और जीप की टक्‍कर में दो लोगों की मौत, चार घायल

बहराइच में राष्ट्रीय राजमार्ग-927 पर प्रहलादा गांव के पास एक कार और जीप की टक्कर होने से दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने सोमवार को बताया...

Shivendra Singh एजेंसी, बहराइच Mon, 30 Nov 2020 01:47 PM
share Share
Follow Us on
बहराइच : कार और जीप की टक्‍कर में दो लोगों की मौत, चार घायल

बहराइच में राष्ट्रीय राजमार्ग-927 पर प्रहलादा गांव के पास एक कार और जीप की टक्कर होने से दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने सोमवार को बताया कि रविवार देर रात बहराइच से नानपारा की तरफ जा रही कार एक ट्रैक्टर ट्राली से आगे निकल रही थी, तभी मटेरा थानांतर्गत प्रहलादा गांव के पास सामने से आ रही जीप से उसकी टक्कर हो गई। 

उन्होंने बताया कि टक्कर लगने से कार में सवार बहराइच शहर के नाजिरपुरा मोहल्ले के छह निवासी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में हिना शेख (25) एवं रहीम (23) को मृत घोषित कर दिया गया। चार अन्य घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।