One killed in road accident while returning from CM Yogi Adityanath rally in Bahraich बहराइचः सीएम योगी की रैली से लौटते समय हुआ सड़क हादसा, एक की मौत, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़One killed in road accident while returning from CM Yogi Adityanath rally in Bahraich

बहराइचः सीएम योगी की रैली से लौटते समय हुआ सड़क हादसा, एक की मौत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा खत्म होने के बाद गांव लौटते वक्त कोतवाली मुर्तिहा के परसी पुरवा गांव के समीप सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि 4 व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो...

Shivendra Singh हिन्दुस्तान संवाद, बहराइच।Wed, 16 Oct 2019 11:56 PM
share Share
Follow Us on
बहराइचः सीएम योगी की रैली से लौटते समय हुआ सड़क हादसा, एक की मौत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा खत्म होने के बाद गांव लौटते वक्त कोतवाली मुर्तिहा के परसी पुरवा गांव के समीप सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि 4 व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गए।

बुधवार की शाम करीब 5 बजे उर्रा जनसभा स्थल से बाइक पर बैठकर 25 वर्षीय बाला प्रसाद अपने गांव लौट रहे थे। मुर्तिहा कोतवाली के परसीपुरवा गांव के समीप सामने से आ रही बाइक से उसकी आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में मदन लाल की मौके पर मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना में प्रेमलाल यादव, ननकू, आलोक, गोविंद दास, किशन गंभीर रूप से घायल हो गए। इन सभी घायलों को मोतीपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। तीन व्यक्तियों की हालत नाज़ुक देखते हुए चिकित्सकों ने प्रेमलाल यादव, ननकू व आलोक को जिला चिकित्सालय बहराइच रेफर कर दिया। जबकि आलोक एव किशन का उपचार सीएचसी मोतीपुर में चल रहा है।

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा प्रत्याशी समेत कई दिग्गज नेता मोतीपुर सीएचसी पहंचे। भाजपा प्रत्याशी सरोज सोनकर, चुनाव संयोजक योगेश प्रताप एवं अनूप गुप्ता प्रदेश मंत्री समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता व नेता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर पहुंचे, और दुर्घटना में मृतक व घायल व्यक्तियों के परिवारजनों को ढांढस बंधाया। अचानक हुए इस हादसे पर लोग हतप्रभ रह गए।