prisoners prepared sensitization tunnel in basti jail to prevent corona covid 19 बस्‍ती जेल में कैदियों ने तैयार की सैनिटाइजेशन टनल, गुजरकर ही मिलेगी जेल में एंट्री, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsprisoners prepared sensitization tunnel in basti jail to prevent corona covid 19

बस्‍ती जेल में कैदियों ने तैयार की सैनिटाइजेशन टनल, गुजरकर ही मिलेगी जेल में एंट्री

कोरोना वायरस के संक्रमण से जेल को हर हाल में दूर रखने के लिए हर मुमकीन एहतियात बरती जा रही है। 20 मार्च से ही जिले में मुलाकाती बंद करने के बाद सभी कैदियों के लिए मास्क का प्रबंध कर दिया गया। अब जेल...

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान टीम , बस्‍ती Mon, 13 April 2020 11:24 AM
share Share
Follow Us on
बस्‍ती जेल में कैदियों ने तैयार की सैनिटाइजेशन टनल, गुजरकर ही मिलेगी जेल में एंट्री

कोरोना वायरस के संक्रमण से जेल को हर हाल में दूर रखने के लिए हर मुमकीन एहतियात बरती जा रही है। 20 मार्च से ही जिले में मुलाकाती बंद करने के बाद सभी कैदियों के लिए मास्क का प्रबंध कर दिया गया। अब जेल में दाखिल होने वाले हर व्यक्ति को सैनेटाइज और डिसइंफेक्ट करने के लिए गेट पर डिसइन्फेक्शन टनल बनाई गई है।

जेल अधीक्षक संतलाल यादव ने बताया कि जिला कारागार में बने सैनिटाइजर की फुहारों का इस्तेमाल इस तरीके से किया जाता है कि कपड़े गीले नहीं होते हैं। उन्होंने बताया कि जेल कर्मी समेत हर व्यक्ति जेल में दाखिल होते समय डिसइंफेक्शन टनल से गुजरना होता है। यहां सैनेटाइज की फुहारें पड़ते हैं। इससे कपड़े भीखते भी नहीं है। इस प्रक्रिया से गुजरने के बाद इंफेक्शन से बचाव होता है।

जिला कारागार में बस्ती व संतकबीरनगर के करीब साढ़े 11 सौ बंदी निरूद्ध हैं। क्षमता से कहीं ज्यादा बंदियों के रहने के कारण यहां सोशल डिस्टेंसिंग बड़ी समस्या है। ऐसे में बैरक में तैनात एक भी जेलकर्मी संक्रमित हो गया, तो पूरी बैरक में संक्रमण का खतरा हो सकता है। इसलिए डिसइंफेक्शन टनल से गुज़रते ही उसके खतरे का इंफेक्शन कम हो जाता है। जिला कारागार में बंदी कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए मास्क बनाने में भी जुटे हैं।