बस्ती जेल में बंदी ने लगाई फांसी, हत्या के आरोप में तीन साल से बंद था
बस्ती जिला कारागार में गुरुवार की रात करीब नौ बजे बैरक नंबर तीन के हाते में लगे पीपल के पेड़ पर एक बंदी ने फांसी लगा ली। रस्सी से लटकता बंदी राजू (25) को देख जेल कर्मियों ने नीचे उतारा।...

बस्ती जिला कारागार में गुरुवार की रात करीब नौ बजे बैरक नंबर तीन के हाते में लगे पीपल के पेड़ पर एक बंदी ने फांसी लगा ली। रस्सी से लटकता बंदी राजू (25) को देख जेल कर्मियों ने नीचे उतारा। गिनती के दौरान खोजबीन करने पर साथी बंदियों ने उसका शव लटकता देख बंदी रक्षकों को सूचना दी। अफसरों को सूचना देने के साथ ही उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
जेल प्रशासन ने उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी दी। 31 जनवरी 2018 को वाल्टरगंज थाने के जंगल बेलवाजोर के पास कप्तानगंज थाना क्षेत्र के दुबौला चौकी इलाके के खुटहना निवासी शिव बहादुर उर्फ बबलू सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
फावड़े से पैर का पंजा काटने के बाद उन्हें गोली मारी गई थी। मृतक शिव बहादुर सिंह के बेटे शुभम की तहरीर पर पुलिस ने द्वारिका चौधरी, उनके बेटे राजेश और नाती राजू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने फरवरी 2018 में राजू व अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।