UP: Truck hit Bolero carrying patient in Hamirpur two killed यूपी : हमीरपुर में मरीज को लेकर जा रही बोलेरो को ट्रक ने मारी टक्कर, दो की मौत, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP: Truck hit Bolero carrying patient in Hamirpur two killed

यूपी : हमीरपुर में मरीज को लेकर जा रही बोलेरो को ट्रक ने मारी टक्कर, दो की मौत

उत्तर प्रदेश में हमीरपुर के शहर कोतवाली क्षेत्र में गुरूवार तड़के जिला अस्पताल से रिफर मरीज को लेकर जा रही बोलेरो कार के ट्रक की चपेट में आने से मरीज और चालक की मौत हो गई।  पुलिस ने बताया कि...

Shivendra Singh एजेंसी, हमीरपुरThu, 3 Dec 2020 12:25 PM
share Share
Follow Us on
यूपी : हमीरपुर में मरीज को लेकर जा रही बोलेरो को ट्रक ने मारी टक्कर, दो की मौत

उत्तर प्रदेश में हमीरपुर के शहर कोतवाली क्षेत्र में गुरूवार तड़के जिला अस्पताल से रिफर मरीज को लेकर जा रही बोलेरो कार के ट्रक की चपेट में आने से मरीज और चालक की मौत हो गई। 

पुलिस ने बताया कि सुमेरपुर क्षेत्र के भौनिया गांव निवासी जगत सिंह (50) कल रात अपनी बहिन के यहां छतरपुर बोलेरो कार से आया था। कार शिवपूजन वर्मा (22) चला रहा था। यहां आने के कुछ समय बाद उसकी तबीयत खराब होने लगी तो परिजनो ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

गुरुवार तड़के सुबह डाक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए कानपुर रेफर कर दिया। कार में सवार होकर सभी लोग कानपुर की ओर चल पड़े। अभी उनका वाहन हमीरपुर शहर के लक्ष्मीबाई तिराहे पर पहुंचा था कि कानपुर से महोबा जा रहे ट्रक ने बोलेरो मे टक्कर मार दी। इस हादसे में चालक शिवपूजन और मरीज जगत सिंह की मौके पर मृत्यु हो गई। इस हादसे में बोलेरो मे सवार तीन मे एक को मामूली चोट आयी है जबकि दो लोग बाल बाल बच गये है। चालक ट्रक छोडकर भाग निकला। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे मे ले लिया है।