सेमिनार में प्रतियोगी छात्रों को दिए गए सुझाव
Sultanpur News - धनपतगंज, संवाददाता सेमिनार में प्रतियोगी छात्रों को दिए गए सुझावसेमिनार में प्रतियोगी छात्रों को दिए गए सुझावसेमिनार में प्रतियोगी छात्रों को दिए गए स

धनपतगंज, संवाददाता मझवारा स्थित कमला केशव इंटर कॉलेज में अध्ययनरत बच्चों को सेमिनार के माध्यम से सिविल सर्विस की तैयारी को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। बच्चों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर भी दिया गया।
सेमिनार का शुभारंभ करते हुए आईपीएस कमांडेंट 38 पीएसी अनीश अहमद ने बच्चों से कहा कि एक अच्छी कोचिंग के मार्गदर्शन में ब्यवस्थित अध्ययन सामग्री से नियमित अध्यन कर सिविल सर्विस में सफलता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने अपने अध्ययन काल के तमाम अनुभवों को बच्चों के संग साझा किया। सुभम यादव, सुमन चौधरी, तरुण खान आदि ने प्रतियोगी परीक्षाओ को लेकर कई प्रश्न पूछे। जिसका आईपीएस अनीश खान द्वारा समुचित उत्तर दिया गया। सेमिनार में मुख्य रूप से एकेडमी के निदेशक डीआर यादव, अलका यादव, दिनेश सिंह, चंद्रा यादव आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।