Murder of Pickup Driver in Prayagraj Body Found on Highway पिकअप चालक की सिर कूंचकर हत्या, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsMurder of Pickup Driver in Prayagraj Body Found on Highway

पिकअप चालक की सिर कूंचकर हत्या

Kausambi News - प्रयागराज के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के कुसवां गांव निवासी 28 वर्षीय छोटू उर्फ महेंद्र की बदमाशों ने हत्या कर दी। उसका शव सिकंदरपुर बजहा गांव के निकट हाईवे पर मिला। पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए दो...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीFri, 11 April 2025 10:33 PM
share Share
Follow Us on
 पिकअप चालक की सिर कूंचकर हत्या

प्रयागराज के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के कुसवां गांव निवासी पिकअप चालक की बदमाशों ने सिर कूंचकर हत्या कर दी। शुक्रवार को शव संदीपन घाट क्षेत्र के सिकंदरपुर बजहा गांव के समीप हाईवे किनारे मिलने से सनसनी फैल गई। एसपी के निर्देश पर पुलिस की दो टीमें आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही हैं। पूरामुफ्ती के कुसवां गांव निवासी 28 वर्षीय छोटू उर्फ महेंद्र पुत्र काशी प्रसाद प्रजापति पिकअप चलाता था। सीओ चायल सत्येंद्र तिवारी के मुताबिक, गुरुवार शाम वह चार बजे वह पैदल घर से निकला। इसके बाद भगवतपुर में खड़ी पिकअप लेकर कहीं भाड़े का सामान ढोने चला गया। देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। शुक्रवार दोपहर उसका शव सिकंदरपुर बजहा गांव के समीप प्रयागराज-कानपुर हाईवे के किनारे अर्धनिर्मित चारदीवारी के भीतर पड़ा मिला। सीओ चायल ने पिकअप का नंबर ट्रेस कराकर परिवार को घटना की जानकारी दी गई।

पिकअप चालक की सिर कूंचकर हत्या की गई है। मृतक के परिजन देर शाम तक तहरीर नहीं दे सके थे। इसलिए मुकदमा नहीं पंजीकृत हो सका। तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया जाएगा। जल्द ही घटना का खुलासा करवाया जाएगा। खुलासे के लिए दो टीमों को लगाया गया है।

बृजेश श्रीवास्तव, एसपी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।