तेज रफ्तार बाइक से गिरकर स्वास्थ्यकर्मी घायल
Sultanpur News - चांदा में स्वास्थ्यकर्मी नीरज श्रीवास्तव की बाइक ड्यूटी पर जाते समय अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर कमैचा...

चांदा। ड्यूटी पर जाने के दौरान स्वास्थ्यकर्मी की बाइक अचानक से अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बाइक चालक स्वास्थ्य कर्मी घायल हो गए। चांदा कोतवाली क्षेत्र के सिहौली गांव निवासी नीरज श्रीवास्तव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर कमैचा में आरआरबीके फर्मासिस्ट के पद पर तैनात हैं। स्वास्थ्य कर्मी नीरज बुधवार की सुबह ड्यूटी जा रहे थे। चांदा कस्बे में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में नीरज को गंभीर चोटे आईं। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर कमैचा ले जाया गया। जहां हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उन्हें जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।