सुलतानपुर: 15 घण्टे ठप रही सैकड़ों गांव की बिजली
Sultanpur News - गोसाईंगंज में कटका के पास 33 हजार लाइन के इंसुलेटर जलने से भटमई और शंकरगढ़ उपकेंद्र ठप हो गए। सैकड़ों गांवों की बिजली 15 घंटे तक गुल रही। उपभोक्ता परेशान रहे, और अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया...

गोसाईंगंज।कटका के पास 33 हजार लाइन का इंसुलेटर जल जाने के कारण भटमई और शंकरगढ़ उपकेंद्र ठप पड़ गया। शनिवार दोपहर को खराबी को दूर कर सप्लाई शुरू की गई। इस बीच सैकड़ों गांवों की बिजली 15 घण्टे गुल रही। पूरी रात उपभोक्ताओं को रात अंधेरे में गुजारनी पड़ी।बनी स्थित 132 केवीए से भटमई उपकेंद्र को तैंतीस हजार लाइन की सप्लाई दी जाती है। भटमई से होकर शंकरगढ़ उपकेंद्र को तैंतीस हजार की लाइन जाती है। शुक्रवार रात करीब दस बजे कटका के पास तैंतीस हजार लाइन का इंसुलेटर जल गया। जिसके चलते रातभर भटपुरा, सुदनापुर, नरायनपुर, उमरी, नटौली, पखनपुर, डीहढग्गुपुर सहित सैकड़ो गांव की बिजली गुल रही।
शनिवार दोपहर एक बजे खराबी को दूर कर सप्लाई शुरू की गई। उपभोक्ता सुरेश,पुष्पेंद्र का कहना है कि अगर शंकरगढ़ को जानी वाली तैंतीस हजार लाइन को बीच से काट दिया गया होता तो भटमई उपकेंद्र को चलाया जा सकता था। कटका में आई खराबी से भटमई उपकेंद्र का कोई सरोकार नहीं था। अधिकारियों ने इस मामले में लापरवाही बरती। जिसका खामियाजा उपभोक्ताओं को उठाना पड़ा। जेई विजय कुमार रावत ने बताया कि शंकरगढ़ के पास दो इंसुलेटर जल गया था। तार पर पेड़ की डाल गिर गई थी। खराबी को दूर कर सप्लाई को शुरू कर दिया गया है। -----------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।