सुलतानपुर: बेटी की डोली से पहले पिता की अर्थी उठी
Sultanpur News - चांदा । चांदा कोतवाली क्षेत्र के भौरियार गांव निवासी नागेन्द्र धुरिया पुत्र

चांदा । चांदा कोतवाली क्षेत्र के भौरियार गांव निवासी नागेन्द्र धुरिया पुत्र राम सूरत धुरिया उम्र 48 वर्ष की अचानक हुई मौत से पूरा गांव सदमे में है। नागेन्द्र की पुत्री शान्ति धुरिया का विवाह 19 अप्रैल को होना था । इसके तैयारी को लेकर परदेश से वापस आकर पिता तैयारी में जुटा था । दो दिन पूर्व रिश्स्तेदारों के घर शादी का निमंत्रण कार्ड वितरित करके जैसे ही घर आए तो शाम को अचानक तबियत बिगड़ गयी। इसके बाद परिजन सुलतानपुर ले गए। वहां से लखनऊ ट्रामा सेंटर भर्ती कराया गया परन्तु मंगलवार को दम तोड़ दिए । इसकी सूचना जब गांव में पहुंची तो मातम छा गया । जहां एक पिता को 19 अप्रैल को डोली में बैठा कर विदा करना था उसके पूर्व ही उसकी खुद अर्थी उठ गयी । भौरियार गांव में हुई इस दुखद घटना से पूरा गांव सदमे में है । वैसे भी मागेंद्र धुरिया का परिवार बहुत की गरीब था । किसी तरह से जीविकोपार्जन चलता था उस पर से यह दुखद घटना परिवार पर जैसे बज्रपात हो गया हो । बुधवार को उनके घर शोक सम्वेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा रहा ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।