Tragic Road Accidents in Shravasti One Dead Two Injured सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत,दो घायल, Shravasti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsTragic Road Accidents in Shravasti One Dead Two Injured

सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत,दो घायल

Shravasti News - हादसा दो अलग-अलग स्थानों पर हुआ सड़क हादसा घायलों को ट्रामा सेन्टर लखनऊ किया गया

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीWed, 9 April 2025 05:02 PM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत,दो घायल

हादसा दो अलग-अलग स्थानों पर हुआ सड़क हादसा

घायलों को ट्रामा सेन्टर लखनऊ किया गया रेफर

श्रावस्ती, संवाददाता। दो अलग अलग सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीररूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल भिनगा में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें ट्रामा सेन्टर लखनऊ रेफर कर दिया गया।

सिरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत विशुनापुर लोहटी के मजरा विशुनापुर निवासी ननकऊ प्रसाद (50) पुत्र बड़कऊ मंगलवार शाम को कम्पाइन मशीन से गेहूं कटाने की तैयारी में था। इसके लिए उसे ट्रैक्टर ट्राली खेत ले जाना था। पावदान के पास नीचे खड़े होकर वह टैक्टर स्टार्ट करने लगा। लेकिन ट्रैक्टर का गियर लगा हुआ था। चाबी घुमाने पर ट्रैक्टर स्टार्ट होते ही अगे बढ़ गया इससे वह ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गया और पहिया ऊपर से गुजर गया। इससे ननकऊ की मौत हो गई। परिजनों की ओर से पुलिस को बिना सूचना दिए अंतिम संस्कार कर दिया गया। इसी तरह सोनवा थाना क्षेत्र के बेतौनी गांव निवासी हरीश त्रिपाठी (32) पुत्र नरेन्द्र देव त्रिपाठी मंगलवार को एसयूवी कार से बहराइच जिले के बक्सीपुरा निवासी चालक पंकज त्रिपाठी (26) पुत्र राम कुमार त्रिपाठी को साथ लेकर सिरसिया क्षेत्र के मशहाकला में स्थित अपने खेत से बंटाईदार के यहां गेहूं का बंटवारा कराने गए। गेहूं बंटाकर वह देर रात को वापस लौट रहे थे। हटवा लम्बूपुरवा गांव के पास पहुंचते ही ट्रैक्टर ट्राली से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में जहां कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई वहीं हरीश त्रिपाठी व पंकज दोनों गंभीररूप से घायल हो गए। लोगों की ओर से हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। घटनास्थल पर पहुंची सिरसिया थाने की पुलिस ने दोनों घायलों को एम्बुलेंस की मदद से संयुक्त जिला अस्पताल भिनगा भिजवाया। जहां हालत गंभीर देखते हुए दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज लखनऊ रेफर कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।