नगर निगम की टीम ने किया मांस बाजार का निरीक्षण
रुद्रपुर। नगर निगम के कर अनुभाग विभाग की टीम ने बुधवार को रामपुर रोड स्थित मांस बाजार का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम को बाजार में कई अनियमितताएं देखने

रुद्रपुर, संवाददाता। नगर निगम के कर अनुभाग विभाग की टीम ने बुधवार को रामपुर रोड स्थित मांस बाजार का निरीक्षण किया। टीम को बाजार में कई अनियमितताएं देखने को मिली। सुबह 10 बजे तक ही छोटा हाथी वाहन बाजार में लाने की अनुमति के बावजूद वहां दोपहर तक गाड़ियों से सामान उतरा जा रहा था, जिसकी वजह से बाजार में जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी। इससे अन्य दुकानदारों का व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा था। दुकानदारों ने टीम से प्रवेश द्वार पर सुबह 10 बजे के बाद लोहे के दो रॉड लगाने का अनुरोध किया। टीम ने सामान उतार रहे दुकानदारों को भविष्य में ऐसा नहीं करने की चेतावनी दी। जिन दुकानदारों ने सड़क पर अतिक्रमण किया था, उन्हें टीम ने तत्काल इसे हटाने का आदेश दिया। जिन दुकानदारों के ट्रेड लाइसेंस अब तक नहीं बने हैं, उनसे नए लाइसेंस बनाने और अन्य को अपने लाइसेंस का नवीनीकरण करने को कहा गया। नगर निगम की कर अधीक्षक लता आर्या ने बताया कि भविष्य में अतिक्रमण सहित अन्य मानकों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी। यहां कर निरीक्षक पंकज बिष्ट आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।