Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsWater Scarcity Issues for Litigants in KadiPur Court Complex
कादीपुर दीवानी परिसर में पेयजल का संकट
Sultanpur News - कादीपुर की दीवानी परिसर में वादकारियों के लिए पानी की व्यवस्था में कमी है। इंडिया मार्का हैंडपंप पर बुजुर्गों को पानी पीने में कठिनाई होती है। तहसील परिसर में पानी के कूलर हैं, लेकिन दीवानी परिसर में...
Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरFri, 23 May 2025 12:31 AM

कादीपुर। दीवानी परिसर में प्रतिदिन आने वाले हजारों वादकारियों को पानी पीने की की उत्तम व्यवस्था नहीं है। इंडिया मार्का हैंडपंप से अकेले के बल पर बुजुर्ग वादकारियों को पानी पीना दूभर रहता है। तहसील परिसर से सटा दीवानी परिसर है। लेकिन दोनों अलग अलग है। तहसील परिसर में दो दो वाटर कूलर लगा है साथ ही कई हैंडपंप भी हैं। लेकिन दीवानी परिसर में अब तक एक भी वाटर कूलर अथवा कोई छोटी पानी टंकी तक नहीं है। जिसके कारण लोगों को पेयजल का संकट झेलना पड़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।