three children mother absconded with brother in law in hapur up woman also took away jewelry and cash पति और 3 छोट-छोटे बच्चों को छोड़ कर देवर के साथ फरार हुई पत्नी, जेवर और कैश भी ले गई, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़three children mother absconded with brother in law in hapur up woman also took away jewelry and cash

पति और 3 छोट-छोटे बच्चों को छोड़ कर देवर के साथ फरार हुई पत्नी, जेवर और कैश भी ले गई

  • यूपी के हापुड़ में पति और तीन छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ कर महिला देवर के साथ फरार हो गई। पीड़ित पति अर्जुन ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर पत्नी की तलाश के लिए गुहार लगाई है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 April 2025 06:44 AM
share Share
Follow Us on
पति और 3 छोट-छोटे बच्चों को छोड़ कर देवर के साथ फरार हुई पत्नी, जेवर और कैश भी ले गई

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में भाभी और देवर के प्यार का मामला सामने आया है। हापुड़ कोतवाली क्षेत्र से एक महिला तीन छोट-छोटे बच्चों को छोड़ कर देवर के साथ फरार हो गई। महिला घर से कैश रुपए और जेवर भी लेकर गई है। पति के तलाश करने उसका कहीं पता नहीं चल पाया। थक हारकर पीड़ित पति ने इसको लेकर कोतवाली पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने तलाश करने में मदद की गुहार लगाई है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं मासूम बच्चे भी अपने मां के वापस लौटने की इंतजार में टकटकी लगाए बैठे हैं।

जानकारी के अनुसार मोहल्ला रामगढ़ी निवासी अर्जुन की शादी वर्ष 2017 में ग्रेटर नोएडा एनटीपीसी के गांव जारचा निवासी लक्ष्मी से हुई थी। शादी के बाद उसके तीन बच्चे हुए। जिसमें दो बेटी और एक बेटा है। पीड़ित अर्जुन गाड़ियों पर पेटिंग कर परिवार का पालन पोषण करता है। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस से गुहार लगाते हुए बताया कि उसकी पत्नी अपने तीन बच्चों को छोड़कर पड़ोस में रहने वाले देवर के साथ कहीं चली गई। काफी तलाश करने पर भी उनका कुछ पता नहीं चल सका। पत्नी से फोन से संपर्क करने पर भी कुछ पता नहीं चल सका है।

ये भी पढ़ें:सास-दामाद के बाद अब समधी-समधन में हुआ प्यार, बच्चों को छोड़ दोनों हुए फरार

पति ने पुलिस से लगाई गुहार

बताया गया कि महिला घर से 15 हजार रुपए और आभूषण भी लेकर गई है। पीड़ित पति ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर मदद की गुहार लगाई है। पुलिस ने इस संबंध में गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर है। थाना प्रभारी निवासी मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों की तलाश की जा रही है। प्रयास है कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।