Tried to commit suicide twice in one night the girl said I have had a love marriage still he doubts me लव मैरिज के बाद तकरार, एक रात में दो बार सुसाइड के लिए रेल ट्रैक पर बैठी युवती, मचा हड़कंप, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Tried to commit suicide twice in one night the girl said I have had a love marriage still he doubts me

लव मैरिज के बाद तकरार, एक रात में दो बार सुसाइड के लिए रेल ट्रैक पर बैठी युवती, मचा हड़कंप

मेरठ में एक युवती ने एक ही रात में दो बार सुसाइड करने के लिए रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई। फाटक पर तैनात गार्ड और राहगीरों ने देखा तो हड़कंप मच गया। उसे समझाकर जान बचाई। युवती ने कहा कि लव मैरिज की है, फिर भी पति शक करता है। यही बात पति से भी उसने दोहराई। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।

Yogesh Yadav मेरठ/दौराला हिटीMon, 21 April 2025 11:37 PM
share Share
Follow Us on
लव मैरिज के बाद तकरार, एक रात में दो बार सुसाइड के लिए रेल ट्रैक पर बैठी युवती, मचा हड़कंप

मेरठ में पति से नाराज होकर एक युवती रविवार रात रेलवे फाटक के पास ट्रैक पर दो बार सुसाइड करने पहुंच गई। इससे हड़कंप मच गया। दोनों बार गार्ड और राहगीरों ने युवती को समझा बुझाकर रेलवे ट्रैक से हटाया। इस दौरान वहां पहुंचे पति से युवती की बहस हो गई। युवती ने पति से कहा कि लव मैरिज की है तो शक क्यों करते हो। शक किया तो जान दे दूंगी। दोनों ने कुछ महीने पहले ही शादी की है। लव मैरिज करने के बाद दोनों सरधना रोड पर एक कॉलोनी में रहते हैं।

दौराला-सरधना मार्ग स्थित रेलवे फाटक के पास रविवार रात लगभग 10.30 बजे युवती आत्महत्या करने के लिए रेलवे ट्रेक पर पहुंच गई। वह ट्रैक पर बैठकर ट्रेन का इंतजार करने लगी‌। युवती को ट्रैक पर बैठा देख रेलवे फाटक के गार्ड ने शोर मचाया। गार्ड और राहगीरों ने युवती को समझाबुझाकर ट्रैक से हटाया। इस दौरान युवती का पति भी वहां पहुंच गया। वह समझाकर उसे अपने साथ ले गया।

ये भी पढ़ें:घर के अंदर आपत्तिजनक हाल में मिले नाबालिग, हंगामा-बवाल के बीच कराई दोनों की शादी

इसके करीब डेढ़ बाद रात करीब 12 बजे फिर से युवती उसी जगह पर पहुंच गई और आत्महत्या करने के लिए फिर ट्रैक पर बैठ गई। पीछे-पीछे पति भी पहुंच गया। गार्ड और कुछ लोगों ने युवती और उसके पति को समझाया। इस दौरान युवती ने सबके सामने पति को आत्महत्या करने की धमकी देती रही।

ये भी पढ़ें:भावना की कब हत्या कर दी पता ही नहीं चला, हत्यारा शिवांग बोला- कोई अफसोस भी नहीं

युवती ने कहा कि प्रेम विवाह किया है तो शक क्यों करते हो। शक किया तो ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर लूंगी। गार्ड और अन्य लोगों ने दंपति को समझा बुझाकर वहां से हटाया। लोगों ने बताया कि महिला की शादी कुछ माह पूर्व हुई है। दोनों ने लव मैरिज की है और सरधना रोड स्थित एक कॉलोनी में रहते हैं। माना जा रहा है कि युवती पर कोई लांछन लगाकर पति ने उसे डांटा था। इसी वजह से वह परेशान थी। दो घंटे के अंदर ही दो बार सुसाइड करने के लिए रेलवे ट्रैक पर चली आई थी।