तहसील बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ली शपथ
Unnao News - बीघापुर में पाटन तहसील बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। एमएलसी रामचंद्र प्रधान ने अधिवक्ताओं की भूमिका पर जोर दिया। एसडीएम रणवीर सिंह ने शपथ दिलाई। पूर्व राज्यमंत्री...

बीघापुर। पाटन में तहसील बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। कार्यक्रम में पहुंचे एमएलसी रामचंद्र प्रधान ने कहा अधिवक्ता अपने हुनर व इमानदारी से न्याय दिलाने का कार्य करता है और वह वादकारियों के कार्य के लिए लड़ाई भी लडता है। तहसील भी न्याय का मंदिर है जहां समाज का दबा, कुचला व गरीब तपके के लोग आते हैं और अधिवक्ता उनकी लड़ाई लडता हैं। एसडीएम रणवीर सिंह ने पद व गोपनियता की शपथ दिलाई। उन्होने बार और बेंच के बीच सामंजस्य बनाए रखने की अपील की। पूर्व राज्यमंत्री जावेद इकबाल ने तहसील क्षेत्र के अंतर्गत स्थाई रूप से सिविल कोर्ट बनाए जाने की बात कही। इस मौके पर उन्नाव बार एसोसिएशन अध्यक्ष गिरीशचंद्र मिश्रा व महामंत्री अनुज कुमार बाजपेई ने पदाधिकारियों को बधाई दी। अध्यक्षता अधिवक्ता चंद्रकांत वाजपेई, संचालन अवशेष प्रताप सिंह ने किया। इस मौके पर तहसीलदार मनीष द्विवेदी,चुनाव अधिकारी निर्मल कुमार, श्यामू आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
यह पदाधिकारी हुए निर्वाचित
बार चुनाव में मोहनलाल एडवोकेट अध्यक्ष, देशराज यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अनुराग बाजपेई उपाध्यक्ष, अशोक वर्मा कनिष्ठ उपाध्यक्ष, मनीष जायसवाल महामंत्री, लाल मनोहर सिंह वरिष्ठ कार्यकारणी सदस्य, रामबरन वर्मा कोषाध्यक्ष, सुरेश कुमार गौतम, सौरभ श्रीवास्तव, सुरेंद्र कुमार रावत संयुक्त मंत्री पद निर्वाचित हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।