छेड़छाड़ और दुष्कर्म का आरोपित पूर्व कोटेदार गिरफ्तार
Unnao News - सफीपुर की कोतवाली पुलिस ने नौबतपुर गांव में छेड़छाड़ और दुष्कर्म के आरोपित पूर्व कोटेदार सुरेश लोधी को गिरफ्तार किया। महिला ने 30 मार्च को शिकायत की थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू की...

सफीपुर। कोतवाली पुलिस ने नौबतपुर गांव में दबिश देकर सोमवार सुबह छेड़छाड़ व दुष्कर्म के आरोपित पूर्व कोटेदार को गिरफ्तार कर जेल भेजने का दावा किया है। सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने गांव के पूर्व कोटदार सुरेश लोधी पर 30 मार्च को शौच के लिए जाते समय छेड़छाड़ व दुष्कर्म करने का आरोप लगा कर शिकायती पत्र दिया था। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी। दरोगा अरविंद सिंह रघुवंशी ने सोमवार मय फोर्स के साथ आरोपित सुरेश कुमार को नौबतपुर गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताते है कि आरोपित का गांव में ही खेत की मेड बांधने को लेकर सजातीय युवक से विवाद हुआ था। कार्रवाई में सुरेश ने हल्का सिपाही पर मारपीट का आरोप भी लगाया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।