Threat to Life Over Fraud Complaint in Bangarmau Police Investigation Initiated आरोपितों पीड़ित को जान से मारने की दी धमकी, केस दर्ज, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsThreat to Life Over Fraud Complaint in Bangarmau Police Investigation Initiated

आरोपितों पीड़ित को जान से मारने की दी धमकी, केस दर्ज

Unnao News - बांगरमऊ में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराने से नाराज़ आरोपियों ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित राहुल ने बताया कि 19 दिसंबर 2024 को उसने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। आरोपी उसे गाली देते...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावSat, 24 May 2025 02:52 AM
share Share
Follow Us on
आरोपितों पीड़ित को जान से मारने की दी धमकी, केस दर्ज

बांगरमऊ। धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करा देने से नाराज़ आरोपितों ने पीड़ित को गाली गलौज कर जान से मार डालने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के सहदानी गांव निवासी राहुल पुत्र श्यामलाल राठौर ने कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया कि उसने 19 दिसंबर 2024 को नगर के खत्रियाना मोहल्ला निवासी राजेश कुमार रस्तोगी पुत्र गिरजा शंकर आदि के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था। इस केस में सभी आरोपित जमानत पर हैं। आरोप है कि गुरुवार को राजेश कुमार, अवधेश निवासी परशुरामपुर फतेहपुर चौरासी, नारेंद्र सिंह निवासी रूरी सादिकपुर व बाबूलाल पुत्र परमसुख सहित कुल नौ लोगों ने उसे गली में घेर लिया और मां-बहन की गालियां देते हुए कहा कि यदि केस में गवाही देने गए तो जान से मार डालेंगे।

पुलिस ने घटना की केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।